जानिए कोरोना वायरस के नए वेरिएंट 'IHU' के बारे में

Safalta Experts Published by: Abhivardhan Bajpayee Updated Tue, 04 Jan 2022 10:39 PM IST

Source: सोशल मीडिया

हाल ही में 'IHU' या B.1.640.2 के नाम से एक नए COVID-19 वेरिएंट की पहचान फ्रांस में IHU Mediterranee संक्रमण संस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा की गई है। बताया जा रहा है कि मामले अफ्रीकी देश- कैमरून की यात्रा से जुड़े हुए हैं।
इस वेरिएंट IHU में 46 म्यूटेशन और 37 विलोपन हैं, जिसके परिणामस्वरूप 30 अमीनो एसिड प्रतिस्थापित और 12 विलोपित हैं और यह वेरिएंट ओमीक्रोन से भी ज्यादा संक्रामक बताया जा रहा है। हालांकि, अभी इस नए वेरिएंट बी.1.640.2 की पहचान किसी अन्य देश में नहीं की गई है और ना ही विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा जांच के लिए इसे किसी प्रकार का लेबल दिया गया है।

अमीनो एसिड
  • अमीनो एसिड वह अणु होते हैं जो प्रोटीन बनाने के लिए गठबंधन करते हैं। अमीनो एसिड और प्रोटीन जीवन के निर्माण खंड हैं। जब प्रोटीन पच जाता है या टूट जाता है, तो अमीनो एसिड बचते हैं।

कैमरून
  • गिनी की खाड़ी पर यह एक मध्य अफ्रीकी देश है
  • राजधानी- Yaounde
  • मुद्रा- सेंट्रल अफ्रीकन सीएफए फ्रैंक

कोविड -19 वेरिएंट और उनका उद्गम देश
वेरिएंट देश
अल्फा ब्रिटेन
बीटा दक्षिण अफ्रीका
गामा ब्राजील
डेल्टा भारत
लैम्ब्डा पेरू
म्यू कोलम्बिया
ओमीक्रोन दक्षिण अफ्रीका