Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Bappi Lehri's early life: बप्पी लहरी के प्रारंभिक जीवन के बारे में
अलोकेश लहरी जिन्हें बप्पी लहरी के नाम से जाना जाता है, उनका जन्म 27 नवंबर 1952 को पश्चिम बंगाल जलपैगुड़ी में हुआ था। इनके पिता का नाम अपरेश लहरी तथा मां का नाम बन्सारी लहरी है।Source: social media
इनके माता और पिता बंगाली सिनेमा से जुड़े हुए थे,इनके पिता और माता दोनों गायक-गायिका थे इस कारण इनका पूरा बचपन संगीत के बीच ही बीता।इन्होंने 3 साल की उम्र में ही तबला बजाना शुरू कर दिया था। जिसके बाद बप्पी दा ने भी अपनी करियर की सुरुवात बंगाली म्यूजिक इंडस्ट्री से किया है। वहां अच्छा काम और नाम कमा कर बप्पी दा बंगाल से मुंबई आए और यहां अपने कला के दम पर अपनी अलग नाम और पहचान बनाई। 80-90 के दसक में बप्पी दा ने बॉलीवुड म्यूजिक इंडस्ट्री को कई हिट गाने और म्यूजिक दिए थे, जिसे आज भी लोग गुनगुनाते हैं। इनकी धर्मपत्नी का नाम चित्रणी लाहरी है। इनके दो संतान है एक बेटी जिनका नाम रेमा लहरी है जो कि एक मशहूर गायिका हैं और बेटा बप्पा लहरी जो की अपने पिता के तरह ही संगीत निर्देशक है।Bappi Lehri career बप्पी लहरी का करियर
इन्हें बचपन से ही संगीत का बहुत शौक था और यही कारण था कि इन्होंने गायक और संगीतकार की ओर अपने करियर का रुख मोड़ा, सबसे पहले इन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक 1973 में फिल्म “नन्हा शिकारी” से मिला, लेकिन इन्हें अपने करियर की प्रसिद्धि फिल्म “ज़ख़्मी” से मिली थी, बप्पी लहरी ने इस फिल्म का एक गीत “नथिंग इम्पॉसिबल” की रचना कर असंभव को संभव बना दिया था , जिसे मोहम्मद रफ़ी और किशोर कुमार ने मिलकर गाया था। बाद में साल 2008 में, इन्होने कोलकाता नाईट राइडर्स के आईपीएल टीम के लिए एक संगीत दिया था। इनके कई डिस्को गाने काफी प्रसिद्ध हुए जिसमें “डर्टी पिक्चर” का गाना “ऊह लाला” बॉलीवुड के मशहूर गानो में से एक है। कहा जाता है कि बॉलीवुड म्युजिक इंडस्ट्री में इन्होंने ही डिस्को गाने का चलन लाया था। इन्होंने कई संगीत रियलिटी शो भी जज किये हैं, जैसे जी टीवी का सा रे गा मा पा लिटल चैंप्स 2006, सा रे गा मा पा चैलेंज 2007, आदि।जैसा की हम सबको पता है कि बप्पी दा को सोने के गहनों से बहुत लगाव था, ज्यादा सोने का गहना पहनना ही इनका अलग पहचान था। ये हर रोज अपने कॉस्ट्यूम के साथ 1.5 किलोग्राम सोने का गहना पहना करते थे, और अपनी सुरक्षा के लिए अपने आस पास 4 बॉडीगॉर्ड भी रखते थे। इसके साथ ही ये अमिताभ बच्चन और सलमान खान के बहुत बड़े फैन थे इनकी फिल्मों से इन्हें अलग ही लगाव था। इनकी फेवरेट बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित हैं और इन्हें किशोर कुमार और ए.आर. रहमान की संगीत बहुत पसंद थे।1996 में, इन्होंने मुंबई में अपने पहले लाइव शो में माइकल जैक्सन को इनवाइट किया था। बप्पी जी को राजनिती से भी लगाव था इस लिए उन्होंने 2014 के आम चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के रूप में बंगाल के श्रीरामपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन ये उस चुनाव में हार गए थे।
Bappi Lehri's achivement: बप्पी दा के द्वारा जीते गए अवॉर्ड
बप्पी दा द्वारा जीते गए अवॉर्ड की बात करें तो -
1. 1985 में उन्हें फिल्म शराबी के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था।
2. इसके अलावा बप्पी लहरी को साल 2018 में फिल्मफेयर का लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी दिया गया था।
3. 2018 में ही बप्पी लहरी को मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड भी मिला। यह अवॉर्ड भी उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट कैटेगरी में मिला था।
बप्पी लहरी 1975 में आई फिल्म जख्मी में अपने मजेदार म्यूजिक को देने की वजह से सबसे ज्यादा चर्चित हुए थे। उन्होंने 70 के दशक में जब बप्पी दा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी, उसके बाद से उन्होंने जितने भी गाना गाया था वो सभी सुपरहिट हो रहें थे। उन्होंने अपने करियर के दौरान कई गाने गाए थे जो आज भी पार्टी में बजता है तो लोग अपने पैर थिरकाने से रोक नहीं पाते। जैसे कि 'बंबई से आया मेरा दोस्त, आई एम ए डिस्को डांसर, जूबी-जूबी, याद आ रहा है तेरा प्यार, यार बिना चैन कहां रे, तम्मा तम्मा लोगे, इसके अलावा भी कई ऐसे गाने थे जो कि लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर देते थे।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे