Countries & their Parliament’s Names: जाने दुनिया के अलग-अलग देशों में पार्लिमेंट को किस नाम से जाना जाता है

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Fri, 08 Apr 2022 11:01 AM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
विभिन्न देशों की संसदों के नाम और वस्तुस्थिति प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए एक महत्वपूर्ण विषय होता है. वैसे कैंडिडेट जो गवर्नमेंट एक्साम्स की तैयारी कर रहे हैं उन्हें  विभिन्न देशों और उनके संसदों की सूची को भी अपनी तैयारी का हिस्सा रखना चाहिए, क्योंकि जनरल अवेयरनेस सेक्शन के लिए यह एक महत्वपूर्ण टॉपिक हो सकता है. यूपीएससी के उम्मीदवारों को प्रेलिमिनरी एक्साम्स में देशों तथा उनकी संसदों पर सवालों का सामना करना पड़ सकता है. इस क्रम में आईए सबसे पहले जानने की कोशिश करते हैं कि संसद है क्या ? पार्लियामेंट किसे कहते हैं ? यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  
 

संसद क्या है ?

भारत की संसद अथवा पार्लियामेंट भारत गणराज्य या रिपब्लिक ऑफ़ इन्डिया का सर्वोच्च विधायी निकाय (सुप्रीम लेजिस्लेटिव बॉडी) है. भारत की संसद एक द्विसदनीय विधायिका है जिसमें दो सदन होते हैं - लोक सभा (हाउस ऑफ़ द पीपल) और राज्य सभा (काउन्सिल ऑफ़ स्टेट). इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि भारत की संसद दो सदनों (राज्य सभा + लोक सभा) से मिल कर बना एक द्विसदनीय विधानसभा है. जिसका प्रमुख राष्ट्रपति होता है. राष्ट्रपति चूँकि विधायिका का प्रमुख होता है अतः एक राष्ट्रपति को अपनी भूमिका में संसद के सदन को बुलाने और सत्रावसान करने या लोकसभा को भंग करने का पूरा अधिकार होता है. वैसे राष्ट्रपति इन शक्तियों का प्रयोग केवल प्रधानमन्त्री और उनकी केंद्रीय मंत्रिपरिषद की सलाह पर हीं कर सकता है. संसद में लोकसभा में 543 और राज्यसभा में 245 की संख्या स्वीकृत है. इनमें साहित्य, कला, विज्ञान और समाज सेवा के विभिन्न क्षेत्रों की विशेषज्ञता से 12 नामांकित व्यक्ति शामिल हो सकते हैं.
 

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now

Hindi Vyakaran E-Book-Download Now

Polity E-Book-Download Now

Sports E-book-Download Now

Science E-book-Download Now


देशों की सूची और उनकी संसद -

और आईए अब देखते हैं विभिन्न देशों की संसदों की सूची की. विभिन्न देशों और उनकी सांसदों की सूची निम्न लिखित है –
 
देशों के नाम विभिन्न देशों की संसद
अफगानिस्तान शोरा
अल्बानिया पीपल्स असेंबली
अल्जीरिया नेशनल पीपल्स असेंबली
एंडोरा जनरल काउन्सिल
अंगोला नेशनल पीपल्स असेंबली
अर्जेंटीना नेशनल कांग्रेस
ऑस्ट्रेलिया फ़ेडरल पार्लियामेंट
ऑस्ट्रिया नेशनल असेंबली
अज़ेरबैजान मेल्ली मजलिस
बहमास जनरल असेंबली
बहरीन कंसल्टेटिव काउन्सिल
बांग्लादेश जटिया पार्लियामेंट
बेलीज़ नेशनल असेंबली
भूटान त्सोग्दु (Tsogdu)
बोलिविया नेशनल कांग्रेस
बोट्स्वाना नेशनल असेंबली
ब्राज़ील नेशनल कांग्रेस
ब्रिटेन पार्लियामेंट (हाउस ऑफ़ कॉमन्स एंड हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स)
ब्रूनेई नेशनल असेंबली
बुल्गारिया नरोद्नो सब्रनिए (Narodno Sabranie)
कम्बोडिया नेशनल असेंबली
कनाडा पार्लियामेंट
चाइना नेशनल पीपल्स असेंबली
कोलोम्बिया कांग्रेस
कॉमोरोस लेजिस्लेटिव काउंसिल एंड सीनेट
कांगो डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ नेशनल लेजिस्लेटिव काउंसिल
कोस्टा राइस लेजिस्लेटिव काउंसिल एंड सीनेट
क्रोटिया सबोर
क्यूबा नेशनल असेंबली ऑफ़ पीपल्स पॉवर
डेनमार्क फोल्केटिंग
ईस्ट टिमोर कोन्स्तटूयेंट असेंबली
इक्वेडोर नेशनल कांग्रेस
इजिप्ट पीपल्स असेंबली
एल साल्वाडोर लेजिस्लेटिव असेंबली
इथियोपिया फ़ेडरल काउंसिल एंड हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव
फिजी आइलैंड सीनेट & हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव
फ़िनलैंड एदुस्कुस्ता (पार्लियामेंट)
फ्रांस नेशनल असेंबली
जर्मनी Bundestag (Lower House) & Bundesrat (Upper House)
ग्रेट ब्रिटेन पार्लियामेंट
ग्रीस चैम्बर ऑफ़ डेप्युटीज
गुयाना नेशनल असेंबली
हंगरी नेशनल असेंबली
आइसलैंड अल्थिंग
इन्डिया संसद
इण्डोनेशिया पीपल्स कंसल्टेटिव असेंबली
ईरान मजलिस
इराक़ नेशनल असेंबली
आयरलैंड Oireachtas
इजराइल द क्नेस्सेट
इटली चैम्बर ऑफ़ डेप्युटीज एंड सीनेट
जापान डाइट
जॉर्डन नेशनल असेंबली
नार्थ कोरिया सुप्रीम पीपल्स असेंबली
साउथ कोरिया नेशनल असेंबली
कुवैत नेशनल असेंबली
लेबनान नेशनल असेंबली
लाओस सुप्रीम पीपल्स असेंबली
लातिव सैइमा
लेसोथो नेशनल असेंबली एंड सीनेट
लीबिया जनरल पीपल्स कांग्रेस
लिथुआना सिम्स
लक्सेम्बर्ग चैम्बर ऑफ़ डेप्युटीज
मेडागास्कर नेशनल पीपल्स असेंबली
मंगोलिया ग्रेट पीपल्स खुरल
मलेशिया मजलिस
मालदीव मजलिस
मैगनोलिया खुरल
मॉन्टेंगरो फ़ेडरल असेंबली
मोजाम्बिक पीपल्स असेंबली
म्यांमार Pyithu Hluttaw
नेपाल फ़ेडरल पार्लियामेंट ऑफ़ नेपाल
नीदरलैंड स्टेट्स जनरल
न्यूज़ीलैण्ड पार्लियामेंट (हाउस ऑफ़ रिप्रेजेन्टेटिव)
नॉर्वे स्टोर्टिंग
ओमान मोनार्क्य
पाकिस्तान नेशनल असेंबली एंड सीनेट
पापुआ न्यू गिनी नेशनल पार्लियामेंट
पैराग्वे सीनेट एंड चैम्बर ऑफ़ डेप्युटिज
फिलीपींस द कांग्रेस
पोलैंड सेज्म
रोमानिया ग्रेट नेशनल असेंबली
रूस ड्यूमा & फ़ेडरल काउंसिल
सऊदी अरेबिया मजलिस & अल शुरा
साउथ अफ्रीका पार्लियामेंट
स्पेन क्रोटेस
ताइवान युआन
टर्की ग्रैंड नेशनल असेंबली
उरुग्वे जनरल असेंबली
यूएसए कांग्रेस
उज्बेकिस्तान ऑलिय मजलिस
वियतनाम नेशनल असेंबली
जाम्बिया नेशनल असेंबली
जिम्बाब्वे पार्लियामेंट














 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off