General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. मिस यूनिवर्स 2021 किसे चुना गया है?
a) उर्वशी रौतेला
b) हरनाज़ संधू
c) कैटरीना कैफ
d) नादिया
उत्तर. हरनाज़ संधू
Q2. फॉर्मूला वन वर्ल्ड चैंपियन 2021 का ताज किसे पहनाया गया?
b) फर्नांडो अलोंसो
c) मैक्स वेरस्टैपेन
d) लुईस हैमिल्टन
उत्तर. मैक्स वेरस्टैपेन
Q3. कौन सा शहर 100 प्रतिशत पेपरलेस होने वाला दुनिया का पहला शहर बन गया है?
a) दुबई
b) दिल्ली
c)अबू धाबी
d) टोक्यो
उत्तर. दुबई
Q4. भारत के किस राज्य में कोविड-19 और डेंगू दोनों के संयोजन से कोविड-19 के मामले देखे गए हैं?
a) केरल
b) तेलंगाना
c) बिहार
d) गुजरात
उत्तर. तेलंगाना
Read more Daily Current Affairs- Click Here
Q5. राष्ट्रमंडल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली झिल्ली दलबेहरा किस खेल से जुड़ी हैं?
a) तीरंदाजी
b) निशानेबाजी
c) कुश्ती
d) भारोत्तोलन
उत्तर. भारोत्तोलन
यहां 10 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q6. अंतर्राष्ट्रीय सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस कब मनाया जाता है
a) 12 दिसंबर
b) 13 दिसंबर
c) 14 दिसंबर
d) 15 दिसंबर
उत्तर. 12 दिसंबर
Q7. कौन से बैंक ने MeitY द्वारा 2 डिजीधन पुरस्कार जीते है?
a) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
b) पंजाब नेशनल बैंक
c) कर्नाटक बैंक
d) कोटक बैंक
उत्तर. कर्नाटक बैंक
यहां 13 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।