General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
1. मेदाराम जातरा’ (Medaram Jatara) भारत के किस राज्य में मनाया जाने वाला मेला है?
उत्तर – तेलंगाना
2.टर्किश एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष इल्कर आयसी (Ilker Ayci) को किस भारतीय एयरलाइंस के एमडी और सीईओ के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर – एयर इंडिया
3. किस केंद्रीय मंत्रालय ने आजादी का अमृत महोत्सव के एक भाग के रूप में ‘न्यू फ्रंटियर्स’ (New Frontiers) कार्यक्रम शुरू किया है?
उत्तर -नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय
4.बजरी का कानूनी रूप से खनन किस राज्य में शुरू किया गया है?
उत्तर – राजस्थान
5.भारत के परमाणु ऊर्जा आयोग द्वारा कहां नवीनतम लिथियम रिजर्वेशन की खोज की गई ?
कर्नाटक
6.कलादान मल्टीमॉडल ट्रांसिट ट्रांसपोर्ट प्रोजेक्ट का संबंध किस देश से संबंधित है?
म्यांमार
7.वह अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थान, कौन सा है जिसके द्वारा अटल भूजल योजना हेतु ऋण उपलब्ध करवाया जाएगा?
विश्व बैंक
8.बक्सा राष्ट्रीय पार्क किस राज्य में स्थित है?
पश्चिमी बंगाल