डेली करेंट अफेयर्स प्रश्न (Daily Current Affairs Questions): यहां 18 जनवरी के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 18 Jan 2022 11:22 PM IST

Source: Safalta

Daily Current Affairs Questions- यहां आप डेली करेंट अफेयर्स क्वेश्चन देख सकते हैं अलग-अलग विषय से जैसे- इंटरनेशनल इश्यूज, राजनीति, शिक्षा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और हेल्थ। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस तरह के करंट अफेयर्स प्रश्न आप की परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि हर प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स और जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें 

Q1. AEPC के नए अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार संभाला है?

(A) नरेंद्र गोयनका 
(B)  आनंद महिंद्रा 
(C) समीर मेहता 
(D) पवन मुंजाला

उतर- नरेंद्र गोयनका 

Q2. भारत के सभी 100 स्मार्ट शहरों में डेटा दिवस कब मनाया जाएगा?
(A) 20 जनवरी 
(B)  21 जनवरी 
(C) 24 जनवरी 
(D) 25 जनवरी

उतर- 21 जनवरी

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

Q3. सर्वश्रेष्ठ फीफा पुरुष खिलाड़ी पुरस्कार 2021 से किसे सम्मानित किया गया है?
(A) रॉबर्ट लेवांडोव्स्की 
(B)  लियोनेल मेस्सी 
(C) क्रिस्टियानो रोनाल्डो 
(D) नेमार

उतर- रॉबर्ट लेवांडोव्स्की 

Q4. प्रो कबड्डी 2022 का अब तक का टॉप रेडर कौन है?
(A) पवन सहरावत 
(B)  मनिंदर सिंह 
(C) नवीन कुमार 
(D) अर्जुन देशवाल

उतर- पवन सहरावत 


Q5. 'माघ मेला-2022' किस राज्य में आयोजित होने वाला वार्षिक धार्मिक मेला है?
(A) उत्तर प्रदेश 
(B)  बिहार 
(C) गुजरात 
(D) पश्चिम बंगाल

उतर- उत्तर प्रदेश 

Read more Daily Current Affairs- Click Here

Q6. हाइड्रोफिस ग्रैसिलिस, एक दुर्लभ समुद्री सांप, किस राज्य/केंद्र शासित प्रदेश में देखा गया है?
(A) गोवा 
(B)  हैदराबाद 
(C) आंध्र प्रदेश 
(D) केरल

उतर- केरल

Q7. किस प्रौद्योगिकी मंच ने 'जागरुक वोटर' अभियान शुरू किया?
(A) फेसबुक 
(B)  ट्विटर 
(C) माइक्रोसॉफ्ट 
(D) गूगल

उतर- ट्विटर