डेली करेंट अफेयर्स प्रश्न (Daily Current Affairs Questions): यहां 19 जनवरी के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Wed, 19 Jan 2022 11:18 PM IST

Source: Inc.Magazine

Daily Current Affairs Questions- यहां आप डेली करेंट अफेयर्स क्वेश्चन देख सकते हैं अलग-अलग विषय से जैसे- इंटरनेशनल इश्यूज, राजनीति, शिक्षा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और हेल्थ। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस तरह के करंट अफेयर्स प्रश्न आप की परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि हर प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स और जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें 

Q1. यूरोपीय संसद के नए प्रमुख के रूप में किसे चुना गया है?
(A) रोबर्टा मेट्सोला 
(B)  एंजेला मर्केल 
(C) सना मारिन 
(D) मैग्डेलेना एंडरसन

उतर- रोबर्टा मेट्सोला 

Q2. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का गठन कब किया गया था?
(A) 2005 
(B)  2006 
(C) 2014 
(D) 2015

उतर- 2006

Q3. 18 जनवरी को भारतीय नौसेना के किस जहाज में विस्फोट हुआ था?
(A) आईएनएस विक्रांत 
(B)  आईएनएस रणवीर 
(C) आईएनएस विशाखापत्तनम 
(D) आईएनएस विक्रमादित्य

उतर- आईएनएस रणवीर 

Q4. विजय माल्या के लंदन स्थित घर को बेचने का अधिकार किस बैंक को मिला है?
(A) एडीआईबी 
(B)  बीएफसी 
(C) यूबीएस 
(D) सीएएफ

उतर- यूबीएस 

Q5. 'रोजगार मिशन' किस राज्य की हालिया पहल है?
(A) उत्तर प्रदेश 
(B)  छत्तीसगढ़ 
(C) पंजाब 
(D) असम

उतर-  छत्तीसगढ़ 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

Q6. इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) के लिए चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के मानकों के अनुसार, सार्वजनिक चार्जिंग स्टेशन (पीसीएस) कौन स्थापित कर सकता है?
(A) णडस्कॉमों
(B)   व्यक्तियों
(C) बिजली मंत्रालय
(D) राज्य सरकारें

उतर-  व्यक्तियों

Q7. कोविड -19 टीकाकरण पर भारत के स्मारक डाक टिकट में कौन सा टीका है?
(A) कोविशील्ड 
(B)  कोवैक्सिन 
(C) COVOVAX 
(D) ZyCoV-D

उतर- कोवैक्सिन