General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष के रूप में किसने पदभार ग्रहण किया है?
a) एडमिरल आर. हरि कुमार
b) सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे
c) एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी
d) एयर चीफ मार्शल राकेश कुमार सिंह भदौरिया
उत्तर. सेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे
Q2. निम्नलिखित में से किसे मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की यूनेस्को सूची में अंकित किया गया है?
b) केरल में ओणम
c) बिहार में छठ पूजा
d) पंजाब में बैसाखी
उत्तर. कोलकाता में दुर्गा पूजा
Read more Daily Current Affairs- Click Here
Q3. किस राज्य ने बड़े राज्यों की श्रेणी में फाउंडेशनल लिटरेसी इंडेक्स 2021 में शीर्ष स्थान हासिल किया है?
a) कर्नाटक
b) पश्चिम बंगाल
c) तमिलनाडु
d) गुजरात
उत्तर. पश्चिम बंगाल
Q4. दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम में चोटिल रोहित शर्मा की जगह किस क्रिकेटर को शामिल किया गया है?
a) रवींद्र जडेजा
b) रुतुराज गायकवाड़
c) देवदत्त पडिक्कल
d) प्रियांक पांचाल
उत्तर. प्रियांक पांचाल
यहां 17 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q5. अंतर्राष्ट्रीय मानव एकता कब मनाया जाता है?
a) 19 दिसंबर
b) 20 दिसंबर
c) 21 दिसंबर
d) 22 दिसंबर
उत्तर. 20 दिसंबर
Q6. गोवा लिबरेशन डे कब मनाया जाता है
a) 19 दिसंबर
b) 20 दिसंबर
c) 21 दिसंबर
d) 22 दिसंबर
उत्तर. 19 दिसंबर
यहां 18 दिसंबर के करंट अफेयर प्रश्न देखें
Q7. वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में किदांबी श्रीकांतो ने कौन सा पदक जीता है?
a) स्वर्ण पदक
b) कांस्य पदक
c) रजत पदक
d) कोई पदक नहीं
उत्तर. रजत पदक
प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कैसे करें
प्रतियोगी परीक्षाओं की बेहतर तैयारी के लिए उम्मीदवार सफलता के फ्री कोर्स की सहायता भी ले सकते हैं। सफलता द्वारा इच्छुक उम्मीदवार परीक्षाओं जैसें- SSC GD, UP लेखपाल, NDA & NA, SSC MTS आदि परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं। इसके साथ ही इच्छुक उम्मीदवार सफलता ऐप से जुड़कर मॉक-टेस्ट्स, ई-बुक्स और करेंट-अफेयर्स जैसी सुविधाओं का लाभ मुफ्त में ले सकते हैं।