General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q1. किस देश का युद्धपोत 'बायर्न' 21 जनवरी को दुर्लभ पोर्ट कॉल पर मुंबई पहुंचा?
(A) फ्रांस
(B) यूएस
(C) रूस
(D) जर्मनी
उतर- जर्मनी
Q2. 21 जनवरी को कौन से तीन राज्य स्थापना दिवस मनाते हैं?
(A) मेघालय, असम, नागालैंड
(B) त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय
(C) नागालैंड, मिजोरम, सिक्किम
(D) मणिपुर, मेघालय, मिजोरम
उतर- त्रिपुरा, मणिपुर, मेघालय
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q3. टी20 विश्व कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत का सामना किस देश से होगा? (A) पाकिस्तान
(B) श्रीलंका
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) इंग्लैंड
उतर- पाकिस्तान
Q4. ICC मेन्स टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर 2021 का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रोहित शर्मा
(B) केन विलियमसन
(C) जो रूट
(D) आरोन फिंच
उतर- केन विलियमसन
यहां 20 जनवरी के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें
Q5. दिमितार कोवासेवस्की किस देश के नए प्रधान मंत्री हैं?
(A) ग्रीस
(B) उत्तर मैसेडोनिया
(C) मिस्र
(D) अर्जेंटीना
उतर- उत्तर मैसेडोनिया
Q6. रोबर्टा मेट्सोला किस बहुपक्षीय संस्था के सबसे युवा अध्यक्ष हैं?
(A) यूरोपीय संसद
(B) यूनेस्को
(C) यूनिसेफ
(D) विश्व बैंक
उतर- यूरोपीय संसद
Q7. किस देश ने 'डिजास्टर रेजिलिएंट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए गठबंधन' की शुरुआत की?
(A) यूएसए
(B) यूके
(C) भारत
(D) चीन
उतर- भारत