General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
1.भारत ने फरवरी 2022 में किस देश के साथ एक व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौते CEPA पर हस्ताक्षर किए?
उत्तर – संयुक्त अरब अमीरात (यूएई)
2.विश्व बैंक के ‘REWARD’ कार्यक्रम का उद्देश्य क्या है?
उत्तर – वाटरशेड (जलविभाजन) प्रबंधन
3.'इंटर-ऑपरेटेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम (ICJS)' किस केंद्रीय मंत्रालय से जुड़ा है?
उत्तर – गृह मंत्रालय
4.किस केंद्रीय मंत्रालय ने डिजिटल सहायक उपकरणों के प्रयोग पर रोक लगाते हुए अपने अधिकारियों को डेटा सुरक्षा पर दिशानिर्देश जारी किए हैं?
उत्तर – केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय
5. किस देश की प्रशासन ने लंबे समय से प्रतीक्षित अपनी इंडो-पैसिफिक रणनीति की घोषणा की है?
उत्तर - अमेरिका
7.क्वाड समूह भारत, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और किस देश के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में आयोजित हुई?
उत्तर – जापान
8.भारतीय सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में निम्न में से किसने पदभार संभाल लिया है?
उत्तर – चन्नीरा पोनप्पा
9.हरियाणा कैडर के किस आईपीएस अधिकारी को 15 फरवरी 2022 को गुरुग्राम की पहली महिला पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है?
उत्तर – कला रामचंद्रन
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे