डेली करेंट अफेयर्स प्रश्न (Daily Current Affairs Questions): यहां 24 जनवरी के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Mon, 24 Jan 2022 06:17 PM IST

Source: Survey Legend

Daily Current Affairs Questions- यहां आप डेली करेंट अफेयर्स क्वेश्चन देख सकते हैं अलग-अलग विषय से जैसे- इंटरनेशनल इश्यूज, राजनीति, शिक्षा, साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स और हेल्थ। यदि आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो इस तरह के करंट अफेयर्स प्रश्न आप की परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी क्योंकि हर प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स और जीके के प्रश्न पूछे जाते हैं। 
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें 

Q1.  निम्नलिखित में से कौन-सा विश्व का सबसे तेजी से डूबता हुआ शहर है?

(A) पुरुष 
(B)  लिंडौ 
(C) न्यूयॉर्क 
(D) जकार्ता

उतर- जकार्ता

Q2.  रूस ने निम्नलिखित में से किस देश के साथ अपनी सीमा पर हजारों सैनिकों को जमा किया है?
(A) कज़ाखस्तान 
(B)  यूक्रेन 
(C) फ़िनलैंड 
(D) लातविया

उतर- यूक्रेन 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे

Q3. कौन सा देश अपनी राजधानी को नुसंतारा में स्थानांतरित कर रहा है?
(A) मलेशिया 
(B) इंडोनेशिया 
(C) ब्रुनेई 
(D) वियतनाम

उतर- इंडोनेशिया 


Q4.  इंडिया ओपन 2022 में पुरुष एकल का फाइनल किसने जीता?
(A)  लोह कीन यू
(B)  लक्ष्य सेनो
(C) किदांबी श्रीकांतो
(D) बी साई प्रणीत

उतर-  लक्ष्य सेनो

Q5.  ICC मेन्स टेस्ट टीम ऑफ़ द ईयर 2021 का कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
(A) रोहित शर्मा 
(B)  केन विलियमसन 
(C) जो रूट 
(D) आरोन फिंच

उतर- केन विलियमसन

यहां 20 जनवरी के करेंट अफेयर्स प्रश्न देखें

Q6.  निम्नलिखित में से किसने 2022 सीज़न के बाद संन्यास की घोषणा की है?
(A) सानिया मिर्जा 
(B)  साइना नेहवाल 
(C) मिताली राज 
(D) मैरी कॉम

उतर- सानिया मिर्जा 

Q7.  पिछली बार कब भारत में 2021 से पहले गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में कोई विदेशी राष्ट्राध्यक्ष नहीं था?
(A) 1971 
(B)  1966 
(C) 1984 
(D) 1952

उतर- 1966