General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें
Q.1भारत के किस प्रदेश में राष्ट्रीय उद्यानों और वन्यजीव अभ्यारण्यों की सबसे ज्यादा संख्या है?
[A] उत्तर प्रदेश
[B] मध्य प्रदेश
[C] छत्तीसगढ़
[D] इनमें से कोई नहीं
B [मध्य प्रदेश
Q.2मलाजखंड खदान किस खनिज से संबंधित है?
[A] बॉक्साइट
[B] तांबा
[C] मैगनीज
[D] लाइमस्टोन
B [तांबा]
Q.3‘कालिदास सम्मान’ किस क्षेत्र में दिया जाता है?
[A] संगीत
[B] नृत्य
[C] सहित्य
[D] सिनेमा
C [सहित्य]
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
Q4. भारत का नया चीफ इकोनामिक एडवाइजर किसे बनाया गया है?
(A) वी अनंत नागेश्वरन
(B) पीयूष गोयल
(C) के.वी. सुब्रमण्यम
(D) निर्मला सीतारामन्
उतर- वी अनंत नागेश्वरन
Q5. 29 जनवरी, 2022 को बीटिंग द रिट्रीट समारोह में कितने ड्रोन शामिल थे?
(A) 1000
(B) 750
(C) 500
(D) 100
उतर- 1000
Q6. किस संस्थान ने छाती के एक्स-रे छवियों का उपयोग करके एक COVID-19 निदान तकनीक विकसित की है?
(A) आईआईटी मद्रास
(B) आईआईटी कानपुर
(C) आईआईटी बॉम्बे
(D) आईआईटी जोधपुर
उतर- आईआईटी जोधपुर
Q7. 30 जनवरी 2022 को मन की बात प्रोगराम ने कितने एपिसोड पूरे किए?
(a)83
(b)85
(c)89
(d)73
उत्तर- 85 एपिसोड जिसमें महात्मा गांधी को श्रद्धांजली दी गई।
Q8. WHO ने कितनी बीमारियों की सूची जारी की, जिनकी वैक्सीन से रोक थाम हो सकती है?
(a)30
(b)25
(c)19
(d)21
उत्तर- 21 बीमारियों के रोकथाम वैक्सीन से हो सकती है।
Q9 किसने ऑस्ट्रेलियन ओपन के मेन्स डबल्स का खिताब जीता?
(a)मैक्स परलेस व एबडेन
(b)निक किर्योस और थनसी
(c) किकी और मेडिसन
(d) विलियम्स और हालेप
उत्तर-निक किर्योस और थनसी
Q10 एशिया के टॉप 10 रईस परिवारों में लगातार शीर्ष पर कौन सा परिवार इस सूची पर बना हुआ है?
(a)टाटा(भारत)
(b)अंबानी(भारत)
(c)हरतानो (इंडोनेशिया)
(d)मिस्त्री परिवार (भारत)
उत्तर- अंबानी