Daily Top  Current Affairs: यहां  09 October के करेंट अफेयर्स हिंदी में पढ़ें

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Sun, 09 Oct 2022 06:12 PM IST

Source: safalta

Daily Top  Current Affairs: अगर आप भी किसी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए यह लेख बहुत ही महत्वपूर्ण साबित हो सकता है। इसमें हम आज आपके लिए लाए हैं राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के करंट अफेयर।
आपके प्रतियोगी परीक्षा के लिए लाभदायक हो सकता है। इस लेख का एक मात्र उद्देश्य यह है कि इस लेख से ज्यादा से ज्यादा प्रतियोगी परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे छात्रों की सहायता करना है। आज के प्रमुख करंट अफेयर के विषय में पढ़ने के लिए नीचे स्क्रोल कीजिए।


राष्ट्रीय डाक सेवा का इतिहास और महत्व क्या है


हर साल भारत में 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय डाक दिवस मनाया जाता है और 9 अक्टूबर को विश्व स्तर पर विश्व डाक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन को मनाए जाने का उद्देश्य पिछले डेढ़ सौ सालों से भारतीय डाक द्वारा निभाई गई भूमिका को याद करना और सम्मानित करना है  भारत में डाक की स्थापना 1854 में लॉर्ड डलहौजी ने की थी।


इंश्योरेंस इंडिया अभियान क्या है और इसे क्यों शुरू किया है


एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस ऩे इंश्योरेंस इंडिया अभियान शुरू किया है। जिसका उद्देश्य उत्पाद श्रेणी के रूप में जीवन बीमा के लाभ पर भारतीयों को शिक्षित एवं जागरूक करना है। एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस भारत में टॉप जीवन बीमा कंपनियों में से एक है और पिछले 3 सालों में एचडीएफसी ने वितरण भागीदारों के कई विशाल नेटवर्क के साथ जीवन बीमा अवेयरनेस महिने को एक विशेष संपत्ति के रूप में स्थापित किया है। 


Mallakhamb Game, मल्लखांब क्या है जिसे 36 वें राष्ट्रीय खेलों का एक हिस्सा बनाया गया है


मल्लखांब एक भारतीय स्वदेशी खेल है जो 36 वें राष्ट्रीय खेलों का एक हिस्सा है। मल्लखांब जिम्नास्ट द्वारा किए गए लंबवत स्थिर या लटकते लकड़ी के खंभे के साथ हवाई योग और कुश्ती पकड़ का एक प्रदर्शन है। यह उन पांच नए खेलों में से एक है जिसे इस साल 36 वें राष्ट्रीय खेल में जोड़ा गया है खेल मंत्रालय ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में अपनी शुरुआत की है।