EasyJet, Rolls-Royce Test, दुनिया का पहला हाइड्रोजन-रन विमान इंजन का सफल परीक्षण किया गया

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 02 Dec 2022 03:03 PM IST

Highlights

कंपनी ने एक टर्बोप्रॉप फैन इंजन का टेस्ट किया है, जिसका उपयोग छोटे क्षेत्रीय उड़ानों के विमानों के लिए किया जाता है।

Source: safalta

EasyJet, Rolls-Royce Test : एयरलाइन एजेंट ईजीजेट और विमान इंजन निर्माता rolls-royce ने इस बात की घोषणा की है कि वह हाइड्रोजन संचालित विमानन इंजन का सफलतापूर्वक टेस्ट कर लिया है, जिसे विमानन के लिए दुनिया का पहला इंजन बताया जा रहा है। इस महीने की शुरुआत में जमीन पर किए गए इस टेस्ट में हाइड्रोजन पर आधुनिक एयरो इंजन के दुनिया के पहले रन के साथ एक नया विमानन मील का पत्थर स्थापित किया है।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application


EasyJet, रोल्स रॉयल द्वारा टेस्ट किया गया दुनिया का पहला हाइड्रोजन रन विमान इंजन से जुड़े मुख्य बिंदु

 
1.कंपनी ने एक टर्बोप्रॉप फैन इंजन का टेस्ट किया है, जिसका उपयोग छोटे क्षेत्रीय उड़ानों के विमानों के लिए किया जाता है।
2. टेस्ट के लिए ग्रीन हाइड्रोजन स्कॉटलैंड के ऑर्कनी द्वीप समूह से ज्वारीय और वाइन एनर्जी का उपयोग करके उत्पन्न किया गया था।
3.rolls-royce अंततः  पर्ल 15 जेट इंजन का पूरा पैमाने पर जमीनी टेस्ट करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

4. ब्रिटेन के व्यापार एवं ऊर्जा मंत्री ने कहा है कि ये एक सच्ची ब्रिटिश सफलता की कहानी है और इसका एक उदाहरण है कि कैसे उन्होंने देशभर में नौकरियों को चलाते हुए विमानन को स्वच्छ बनाने के लिए एक साथ कार्य किया है।
5.एनर्जी का उपयोग करके पानी एवं ग्रीन हाइड्रोजन को अनलॉक करने में सहायता के लिए बड़े निवेश की आवश्यकता को पहचानना है।  GK Capsule Free pdf - Download here
6.हाइड्रोजन की तुलना में अधिक उपलब्ध है। हालांकि पर्यावरण पर्यावरण विभाग द्वारा इस विरोध इसका विरोध किया जाता है क्योंकि यह वातावरण में कार्बन डाइऑक्साइड जारी करने वाले संस्करण में उत्पन्न होता है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book  DOWNLOAD NOW
October Current Affairs E-book DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ