Google-Airtel Partnership: भारतीय एयरटेल में 7500 करोड़ तक का निवेश कर 1.28 प्रतिशत तक हिस्सेदारी खरीदेगी गूगल

Safalta Experts Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 28 Jan 2022 06:52 PM IST

Highlights

734 रुपये के भाव पर गूगल  एयरटेल भारती से खरीदेगी हिस्सा एयरटेल से शेयर खरीदने के बाद गूगल के पास होगा एयरटेल का 1.28 परसेंट पार्टनरशिप

Source: social media

Google-Airtel Partner: दिग्गज टेक कंपनी गूगल और भारतीय टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप के तहत हाथ मिलाया है। गूगल ने एलान किया है कि वो भारती एयरटेल में 7500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
आज इसी खबर को मद्देनजर रखते हुए  एयरटेल के शेयरों में शानदार उछाल दर्ज किया गया है। जो कि दो फीसदी से ज्यादा ऊपर तक चढ़ा है। गूगल यह निवेश गूगल फॉर इंडिया डिजिटाइजेशन फंड के हिस्से के तौर पर करेगी

734 रुपये के भाव पर गूगल  एयरटेल भारती से खरीदेगी हिस्सेदारी

भारत में अफोर्डेबल स्मार्टफोन मुहैया कराने और 5G सर्विसेज को लेकर ये  स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप  किया गया है। इसके तहत 1 अरब डॉलर में से 70 करोड़ डॉलर के जरिए गूगल, भारती एयरटेल में 1.28 परसेंट पार्टनरशिप खरीदेगी। आज बीएसई को दी गई जानकारी के मुताबिक भारती एयरटेल ने अपने बयान में कहा है कि कंपनी में 734 रुपये के प्रति शेयर के भाव पर गूगल ये हिस्सा खरीदेगी। 70 करोड़ डॉलर में गूगल भारती एयरटेल के साथ मिलकर सस्ते फोन को डेवलप करने और 5G टेक्नोलॉजी पर रिसर्च करने के लिए एक साथ काम करेगी

गूगल और एयरटेल 5जी नेटवर्क और क्लाउड इकोसिस्टम डेवलप करेंगी 

इसके अलावा बाकी बचे 30 करोड़ डॉलर का उपयोग कई साल के कमर्शियल एग्रीमेंट के तौर पर किया जाएगा। एयरटेल ने इस संबंध में बयान जारी किया है उसके मुताबिक गूगल के साथ साझेदारी के बाद सभी प्राइस रेंज में मोबाइल फोन प्राप्त कराया जाएगा। साथ ही दोनों कंपनियों के बीच 5जी नेटवर्क को लेकर समझौते के तहत मिलकर एक साथ काम किया जाएगा और साझेदारी के बाद दोनों कंपनियां मिलकर भारत में कारोबार के लिए क्लाउड इकोसिस्टम को डेवलप करेंगी।

Read more Daily Current Affairs- Click Here

एयरटेल से शेयर खरीदने के बाद गूगल के पास होगा एयरटेल का 1.28 परसेंट पार्टनरशिप

भारती एयरटेल के द्वारा गूगल को कंपनी के 7.12 करोड़ शेयरों को 734 रुपये के दाम पर अधिमान्य आधार पर जारी किए जाएंगे जो 27 जनवरी को बंद भाव से 4 फीसदी का प्रीमियम रेट बना है। एयरटेल ने बीएसई को जो बयान दिया है। उसके मुताबिक इक्विटी शेयरों के प्रिफरेंशियल एलॉटमेंट के बाद से गूगल के पास देश की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम ऑपरेटर में 1.28 प्रतिशत हिस्सेदारी हो जायेगी।

क्या है भारती एयरटेल का बयान

भारती एयरटेल ने एक बयान में कहा कि अपने पहले व्यवसायिक अनुबंध के एक हिस्से के रूप में एयरटेल और गूगल एयरटेल की व्यापक ऑफरिंग्स तैयार करने के लिए साथ काम करेंगे। फ्यूचर रेडी नेटवर्क, डिजिटल प्लेटफॉर्म और पेमेंट्स इकोसिस्टम के लिए कंपनी गूगल के साथ मिलकर आगे बढ़ेगी। 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड कर