Government Scholarship in Delhi: जानिए दिल्ली सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी छात्रवृत्ति के बारे में

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 22 Apr 2022 10:31 AM IST

Source: Safalta

दिल्ली में अधिवास करने वाले छात्रों को दिल्ली सरकार की तरफ से विभिन्न छात्रवृत्तियां प्रदान की जाती है. यह स्कॉलरशिप दिल्ली के उन अधिवासित छात्रों को मिलती है जो यहाँ रहकर शिक्षा के विभिन्न स्तरों के लिए अध्ययन कर रहे हैं. इस छात्रवृति को प्रदान करने का उद्देश्य दिल्ली के मेधावी किन्तु अभावग्रस्त छात्रों को वित्तीय सहायता पहुँचाना है ताकि बिना किसी बाधा के वे अपनी शिक्षा जारी रख सकें. दिल्ली अपनी बेहतरीन शिक्षण संस्थानों के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है. यहाँ हिन्दू कॉलेज, मिरांडा हाउस, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), लेडी श्रीराम कॉलेज, अम्बेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली, दिल्ली यूनिवर्सिटी (डीयू), दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी, सेंट स्टीफेंस, हँस राज कॉलेज आदि एक से बढ़ कर शीर्ष-श्रेणी के शैक्षणिक संस्थानों की भरमार है जहाँ शिक्षा ग्रहण करना हर छात्र का सपना होता है. इन छात्रवृतियों की वजह से छात्र मौद्रिक बाधा की चिंता किए बगैर इन संस्थानों में शिक्षा प्राप्त करने का अपना सपना पूर्ण कर सकते हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now.
April Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW  
 
Government Scholarship in UP Government Scholarships in Bihar
Government Scholarship in Rajasthan Government scholarship in MP
 

दिल्ली छात्रवृत्ति – पूरी सूची (Government Scholarship in Delhi)

दिल्ली सरकार के तहत उच्च शिक्षा निदेशालय और एससी/एसटी/ओबीसी/अल्पसंख्यकों के लिए कल्याण विभाग (डिपार्टमेंट फॉर द वेलफेयर) जैसे विभाग दिल्ली राज्य के छात्रों के लिए कई छात्रवृत्तियां प्रदान करते हैं. छात्रों की सुविधा के लिए इन स्कॉलरशिप के नाम, आवेदन अवधि आदि का विवरण हम निम्नलिखित तालिका में दे रहे हैं.

 
छात्रवृतियों के नाम छात्रवृति के प्रदाता आवेदन की अवधि
दिल्ली लाडली स्कीम डिपार्टमेंट ऑफ़ वीमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट, नई दिल्ली सितंबर से अक्टूबर
फाइनेंसियल असिस्टेंस टू एजुकेशनली बैकवर्ड माइनॉरिटीज स्टूडेंट्स, दिल्ली.   डायरेक्टरेट ऑफ़ एजुकेशन, गवर्मेंट ऑफ़ एनसीटी ऑफ़ दिल्ली. अक्टूबर से नवम्बर
प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम दिल्ली, एससी छात्रों के लिए. डिपार्टमेंट ऑफ़ द वेलफेयर ऑफ़ एससी /एसटी /ओबीसी दिसम्बर से मार्च
प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम दिल्ली, ओबीसी  छात्रों के लिए. डिपार्टमेंट ऑफ़ द वेलफेयर ऑफ़ एससी /एसटी /ओबीसी दिसम्बर से मार्च
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी स्टूडेंट्स, दिल्ली. डिपार्टमेंट ऑफ़ द वेलफेयर ऑफ़ एससी /एसटी /ओबीसी दिसम्बर से मार्च
पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स, दिल्ली. डिपार्टमेंट ऑफ़ द वेलफेयर ऑफ़ एससी /एसटी /ओबीसी दिसम्बर से मार्च
मेरिट स्कॉलरशिप टू एससी /एसटी /ओबीसी/माइनॉरिटी, दिल्ली. डिपार्टमेंट ऑफ़ द वेलफेयर ऑफ़ एससी /एसटी /ओबीसी दिसम्बर से मार्च
फाइनेंसियल असिस्टेंस टू एससी/एसटी/ओबीसी/माइनॉरिटी.
दिल्ली.
डिपार्टमेंट ऑफ़ द वेलफेयर ऑफ़ एससी /एसटी /ओबीसी दिसम्बर से मार्च
स्कॉलरशिप/मेरिट स्कॉलरशिप फॉर एससी/ एसटी/ ओबीसी/ माइनॉरिटी.
(क्लास 1 से 12) दिल्ली.
डिपार्टमेंट ऑफ़ द वेलफेयर ऑफ़ एससी /एसटी /ओबीसी दिसम्बर से मार्च
रीइम्बर्समेन्ट ऑफ़ ट्यूशन फी फॉर एससी/ एसटी/ ओबीसी/ माइनॉरिटी. दिल्ली. डिपार्टमेंट ऑफ़ द वेलफेयर ऑफ़ एससी /एसटी /ओबीसी दिसम्बर से मार्च

सभी सरकारी परीक्षाओं के लिए हिस्ट्री ई बुक- Download Now

दिल्ली छात्रवृत्ति – पात्रता मानदण्ड -

दिल्ली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों में कुछ आवश्यक पात्रता मानदण्ड का होना आवश्यक है. इन पात्रता मानदंडों के बारे में सम्पूर्ण विवरण निम्नलिखित तालिका में देखें -
 
क्रम संख्या छात्रवृति का नाम पात्रता मानदण्ड
1. फाइनेंसियल असिस्टेंस टू एससी/एसटी/ओबीसी/माइनॉरिटी.
दिल्ली.
*आवेदक को दिल्ली का अधिवास होना आवश्यक.
*आवेदक को एसटी/ एससी/ ओबीसी या माइनॉरिटीज कैटेगरी से सम्बन्धित होना आवश्यक है.
*माइनॉरिटीज के मामले में आवेदक पिछले 3 सालों से दिल्ली में रह रहा हो.
*आवेदक किसी मान्यताप्राप्त स्कूल में क्लास 1 से क्लास 12 में पढ़ रहा हो.
*अपनी पिछली कक्षा में आवेदक की उपस्थिति 70% से कम नहीं होनी चाहिए.
*आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. 

 
2. स्कॉलरशिप/मेरिट स्कॉलरशिप फॉर एससी/ एसटी/ ओबीसी/ माइनॉरिटी.
(क्लास 1 से 12) दिल्ली.
*आवेदक को एससी, एसटी, ओबीसी या अल्पसंख्यकों की श्रेणियों से संबंधित होना चाहिए.
*आवेदक दिल्ली के सरकारी स्कूल/मान्यता प्राप्त स्कूल से कक्षा 1 से 12 तक के किसी क्लास में पढ़ाई कर रहा हो.
*आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 2 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
*उम्मीदवारों के पास दिल्ली का अधिवास होना जरुरी है.
*अल्पसंख्यकों के केस में, आवेदक पिछले तीन वर्षों से दिल्ली का निवासी होना चाहिए.
3. प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम दिल्ली, एससी छात्रों के लिए. *उम्मीदवार को अनुसूचित जाति की श्रेणी से संबंधित होना चाहिए.
*आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5/- लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
*आवेदक किसी सरकारी स्कूल में या सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी केंद्रीय / राज्य माध्यमिक शिक्षा बोर्ड में कक्षा 9 से 10 में अध्ययन होना चाहिए.
*उम्मीदवार को दिल्ली का अधिवासी होना चाहिए.
4. प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम दिल्ली, ओबीसी छात्रों के लिए. *इस छात्रवृत्ति के लिए पात्र होने के लिए आवेदकों को ओबीसी की श्रेणी से संबंधित होना चाहिए.
*आवेदक कक्षा 1 से 10 तक किसी क्लास में पढ़ रहा हो.
*आवेदकों के पास दिल्ली का अधिवास होना जरुरी है.
*आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 2.5/- लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
5. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स, दिल्ली. *छात्रवृत्ति के लिए पात्र होने के लिए आवेदक को ओबीसी की श्रेणी से संबंधित होना चाहिए.
*आवेदक को भारत में कक्षा 11 से पोस्ट ग्रेजुएशन तक किसी में अध्ययनरत होना चाहिए.
*आवेदक के पास दिल्ली का अधिवास होना जरुरी.
*आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 1/- लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
6. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी स्टूडेंट्स, दिल्ली. *आवेदक अनुसूचित जाति की श्रेणी से संबंधित होना चाहिए.
*आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5/- लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
*आवेदक भारत के भीतर पोस्ट मैट्रिक / पोस्ट-माध्यमिक स्तर का अध्ययन कर रहा हो.
*आवेदक के पास दिल्ली का अधिवास होना चाहिए.
*जो आवेदक एक स्तर की शिक्षा उत्तीर्ण करने के बाद उसी स्तर पर किन्हीं अन्य विषयों का अध्ययन कर रहे हैं, वे आवेदन करने के पात्र नहीं हैं.
7. दिल्ली लाडली स्कीम *आवेदक को अनुसूचित जाति की श्रेणी से संबंधित होना चाहिए.
*आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2.5/- लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए.
*आवेदक को भारत के भीतर पोस्ट मैट्रिक / पोस्ट-माध्यमिक स्तर में अध्ययन होना चाहिए.
*आवेदक के पास दिल्ली का अधिवास होना चाहिए.
*इस योजना के तहत केवल बालिका उम्मीदवार ही आवेदन करने के पात्र हैं.
*लड़की का जन्म दिल्ली में होना चाहिए और उसका जन्म प्रमाण पत्र रजिस्ट्रार (जन्म और मृत्यु), एमसीडी या एनडीएमसी द्वारा जारी किया गया हो.
*बालिका के माता-पिता/अभिभावक को जन्म की तारीख से कम से कम 3 साल पहले राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली का वास्तविक निवासी होना चाहिए.
*आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 1/- लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
*अगर बालिका स्कूल में पढ़ रही है, तो उसके स्कूल को दिल्ली सरकार/एमसीडी/एनडीएमसी द्वारा मान्यता प्राप्त होना चाहिए.
*यह योजना प्रति परिवार 2 जीवित लड़कियों तक सीमित है.
8. मेरिट स्कॉलरशिप टू एससी /एसटी /ओबीसी/माइनॉरिटी, दिल्ली. *आवेदक ने पिछले शैक्षणिक वर्ष में कम से कम 60% अंक प्राप्त किए हों.
*ओबीसी और अल्पसंख्यक वर्ग के छात्रों की वार्षिक पारिवारिक आय 2/- लाख रूपए होनी चाहिए. आवेदक की पारिवारिक आय के लिए पात्रता मानदंड अनुसूचित जाति / *अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए लागू नहीं है.
*अल्पसंख्यकों के मामले में, आवेदक को पिछले तीन वर्षों से दिल्ली का निवासी होना चाहिए.
9. रीइम्बर्समेंट ऑफ़ ट्यूशन फी फॉर एससी/ एसटी/ ओबीसी/ माइनॉरिटी. दिल्ली *आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 2/- लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
*आवेदक को एससी, एसटी, ओबीसी या अल्पसंख्यक की केटेगरी से संबंधित होना चाहिए.
*आवेदक को दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए.
*अल्पसंख्यकों के मामले में, आवेदक को पिछले तीन वर्षों से दिल्ली का निवासी होना चाहिए.
*आवेदक को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या डिपार्टमेंट ऑफ़ एजुकेशन से संबद्ध या गवर्मेंट ऑफ़ दिल्ली /म्यूनिसिपल लोकल बॉडीज ऑफ़ दिल्ली के स्कूल के कक्षा 1 से 12 में अध्ययनरत होना चाहिए.
10. फाइनेंसियल असिस्टेंस टू एजुकेशनली बैकवर्ड माइनॉरिटीज स्टूडेंट्स, दिल्ली.  *आवेदक को अल्पसंख्यक वर्ग (केवल मुस्लिम और नव-बौद्ध) से संबंधित होना चाहिए.
*आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय 1/- लाख रूपए से कम होनी चाहिए.
*आवेदक को कक्षा 1 से 12 तक किसी क्लास में पढ़ई करना चाहिए.

दिल्ली छात्रवृत्ति – आवेदन प्रक्रिया -

छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया को अधिक आसान बनाने के लिए, दिल्ली सरकार ने एक ऑनलाइन छात्रवृत्ति पोर्टल भी शुरू किया है जो छात्रों को वांछित छात्रवृत्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा देता है. नीचे दी गई तालिका में दिल्ली छात्रवृत्ति के लिए आवेदन प्रक्रिया का विवरण दिया गया है-

 
क्रम संख्या छात्रवृति का नाम आवेदन कैसे करें
1. दिल्ली लाडली स्कीम समाज कल्याण विभाग / डब्ल्यूसीडी, दिल्ली सरकार के जिला कार्यालयों या स्टेट बैंक ऑफ इंडिया या सरकारी मान्यता प्राप्त स्कूलों से आवेदन फॉर्म प्राप्त करें.
फॉर्म भरने और आवश्यक दस्तावेज संलग्न करने के बाद संबंधित जिला अधिकारी के पास आवेदन फॉर्म जमा करें.
2. फाइनेंसियल असिस्टेंस टू एजुकेशनली बैकवर्ड माइनॉरिटीज स्टूडेंट्स, दिल्ली.  इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदक अपने संबंधित स्कूलों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं या सीधे एससी / एसटी / ओबीसी / अल्पसंख्यक के कल्याण विभाग को अनुरोध भेज सकते हैं.
3. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर एससी स्टूडेंट्स, दिल्ली. एनआईसी दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल यानी www.edistrict.delhigovt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.
4.  प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम दिल्ली, एससी छात्रों के लिए. एनआईसी दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल यानी www.edistrict.delhigovt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.
5. पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप फॉर ओबीसी स्टूडेंट्स, दिल्ली. एनआईसी दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल यानी www.edistrict.delhigovt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.
6. प्री मेट्रिक स्कॉलरशिप स्कीम दिल्ली, ओबीसी छात्रों के लिए एनआईसी दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल यानी www.edistrict.delhigovt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.
7. मेरिट स्कॉलरशिप टू एससी /एसटी /ओबीसी/माइनॉरिटी, दिल्ली. एनआईसी दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल यानी www.edistrict.delhigovt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.
8. स्कॉलरशिप/मेरिट स्कॉलरशिप फॉर एससी/ एसटी/ ओबीसी/ माइनॉरिटी.
(क्लास 1 से 12) दिल्ली.
एनआईसी दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल यानी www.edistrict.delhigovt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.
9.. फाइनेंसियल असिस्टेंस टू एससी/एसटी/ओबीसी/माइनॉरिटी.
दिल्ली.
एनआईसी दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल यानी www.edistrict.delhigovt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.
10. रीम्बर्समेंट ऑफ़ ट्यूशन फी फॉर एससी/ एसटी/ ओबीसी/ माइनॉरिटी. दिल्ली एनआईसी दिल्ली के ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल यानी www.edistrict.delhigovt.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करें.

बाबरी मस्जिद की समयरेखा- बनने से लेकर विध्वंस तक, राम जन्मभूमि के बारे में सब कुछ
जाने क्या था खिलाफ़त आन्दोलन – कारण और परिणाम
2021 का ग्रेट रेसिग्नेशन क्या है और ऐसा क्यों हुआ, कारण और परिणाम
जानिए मराठा प्रशासन के बारे में पूरी जानकारी
क्या आप जानते हैं 1857 के विद्रोह विद्रोह की शुरुआत कैसे हुई थी
भारत में पुर्तगाली शक्ति का उदय और उनके विनाश का कारण
मुस्लिम लीग की स्थापना के पीछे का इतिहास एवं इसके उदेश्य
भारत में डचों के उदय का इतिहास और उनके पतन के मुख्य कारण