Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे
आईसीसी ने बयान में क्या कहा
Source: montfort school
आईसीसी ने अपने बयान में कहा की ओवर रेट के नियम पहले से तय हैं। इनके तहत फील्डिंग करने वाली टीम तय समय में आखिरी ओवर की पहली गेंद फेंकने की स्थिति में होनी चाहिए। यदि वे ऐसा नहीं कर पाते हैं तो अब बचे हुए ओवर्स में 30 गज से बाहर उनका एक फील्डर कम रहेगा। यह बदलाव आईसीसी क्रिकेट कमिटी की सिफारिश पर लागू किए गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड की ओर से आयोजित दी हंड्रेड टूर्नामेंट में इस तरह का नियम देखने के बाद विचार किया। ऐसा सभी फॉर्मेट में खेल की रफ्तार को सुधारने के लिए किया गया है।ढाई मिनट का रहेगा ड्रिंक्स इंटरवल
आईसीसी ने टी20 मुकाबलों के दौरान पारी के बीच में ड्रिंक्स इंटरवल को भी अनुमति दी है। यह इंटरवल ऑप्शनल रहेगा। यानी कोई टीम चाहे तो ले सकती है। यह ब्रेक ढाई मिनट का रहेगा। अभी यह ड्रिंक्स ब्रेक की शुरुआत द्विपक्षीय सीरीज के साथ होगी। इसके लिए दोनों टीमों को सीरीज शुरू होने से पहले आपस में सहमत होना होगा।
Read more Daily Current Affairs- Click Here
इस मैच से लागू होगा ये नियम:
आईसीसी (ICC) द्वारा लाए गए नए ओवरगति नियम को 16 जनवरी को पहली बार वेस्टइंडीज़ बनाम आयरलैंड के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में लागू किया जाएगा।