बाली के इंडोनेशिया में 1 दिसंबर से भारत करेगा जी-20 की अध्यक्षता
जी-20 की अध्यक्षता को लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा है कि भारत G20 का जिम्मा इस समय पर ले रहा है जब विश्व जियो-पोलिटिकल तनाव, आर्थिक मंदी एवं ऊर्जा की बढ़ी हुई कीमत और महामारी के दुष्प्रभाव इन सभी समस्याओं से एक साथ जूझ है, ऐसे में विश्व जी-20 के तरफ आशा की नजर से देख रहा है।
जी-20 में महिलाओं की भागीदारी
वैश्विक विकास और जी-20 की सफलता बिना महिलाओं की भागीदारी के संभव नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह कहा है कि मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि भारत की जीत व अध्यक्षता, समावेशी, महत्वकांक्षी, निर्णायक होगी। भारत का प्रयास रहेगा कि जी-20 नए विचारों की परिकल्पना और सामूहिक एक्शन को स्पीड देने के लिए ग्लोबल प्राइम मूवर की तरह काम करेगा। पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमें अपने G20 एजेंडा में महिलाओं के नेतृत्व और भागीदारी के विकास को प्राथमिकता देनी होगी। GK Capsule Free pdf - Download here
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |