आईएफएफआई साल 2022 के ज्यूरी में कौन कौन शामिल हैं-
ज्यूरी में इजरायल के लेखक और फिल्म निर्देशक नदव लापिड, अमेरिका के फिल्म डायरेक्टर जिन्को गोटोह, फ्रांसीसी फिल्म संपादक पास्कल चावांस, फ्रांसीसी वृत्तचित्र फिल्म निर्माता, फिल्म समीक्षक एवं पत्रकार जेवियर अंगुलो बाटुर्रेन एवं भारत के फिल्म निर्देशक सुदीप्तो सेन अवार्ड शो के जूरी मेंबर में शामिल हैं। इस साल होने वाले प्रतिवर्ष प्रतियोगिता कैटेगरी में जो फिल्म को शामिल किया गया है उसमें पोलैंड की फिल्म निर्माता क्रिज्सटॉफ जा़नुसी की परफेक्ट नंबर, मेक्सिको के फिल्म डायरेक्टर कार्लोस आइचेलमैन कैसर की फिल्म रेड शूज, ईरानी ड्रामा नो एंड और हिंदी फिल्म कश्मीर फाइल को शामिल किया गया है। GK Capsule Free pdf - Download here
भारतीय अभिनेत्री और अभिनेता भी होंगे सामिल
53वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव का शुभारंभ गोवा में किया जाएगा। यह उद्घाटन समारोह पणजी के निकट डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी इनडोर स्टेडियम में इस कार्यक्रम का आयोजन होगा।
Source: safalta
इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर एवं राज्यमंत्री एल मुर्गन शामिल होंगे। जिसमें मृणाल ठाकुर, वरुण धवन, कैथरीन टेरेसा, सारा अली खान, अमृता खानविलकर जैसे बड़े फिल्मी हस्तियां कार्यक्रम में शामिल होंगी। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prizeसत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार किसे दिया जा रहा है
समारोह में देशभर के फिल्म कलाकारों एवं देश विदेश के संगीत और नृत्य समूह अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुति करेंगे आजादी के अमृत महोत्सव की भावना का एक झलक इस कार्यक्रम होगा।
साथ ही आयोजित होने वाले उद्घाटन समारोह का थीम पिछले 100 सालों में भारतीय सीने में सिनेमा का विकास रखा गया है।
भारतीय पैनोरमा कैटेगरी में 25 फीचर फिल्म और 20 गैर फीचर फिल्म दिखाई जाएगी।
इंटरनेशनल संवर्ग में 183 फिल्में प्रेजेंट की जाएगी।
उद्घाटन समारोह में स्पेन के फिल्म निर्देशक कार्लोस सौरा को सत्यजीत रे लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार भी दिया जाएगा।
समारोह में पांच मुख्य देश होंगे और कंट्री फोकस पैकेज के अंतर्गत वहां के 8 फिल्म को दिखाया जाएगा।
महोत्सव की शरुवात ऑस्ट्रेलियाई डायरेक्टर डाइटेर बर्नर की फिल्म अल्मा एंड ऑस्कर के साथ होगी।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |