बालिका दिवस (International Girl Child Day)का इतिहास क्या है
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बालिका दिवस सबसे पहले एक गैर सरकारी संगठन प्लान इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के रूप में सामने आई है, इस ऑर्गेनाइजेशन ने "क्योंकि मैं एक लड़की " नाम से अभियान शुरू किया था, जिसके बाद इस अभियान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने के लिए कनाडा सरकार से संपर्क किया गया था, फिर कनाडा सरकार ने 55 वें आम सभा में इसके लिए प्रस्ताव रखा था। संयुक्त राष्ट्र ने 19 दिसंबर 2011 को इस प्रस्ताव को पास किया और इसके लिए 11 अक्टूबर का चुना, इसलिए हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) मनाया जाता है।
Source: safalta
पहली बार 11 अक्टूबर 2012 को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) मनाया गया था और उस समय अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस का पहला थीम बाल विवाह को समाप्त करना था। भारत में प्राचीन समय से चली आ रही कई प्रथाओं का खात्मा हुआ है, उनमे से कुछ इस प्रकार से है, बाल विवाह शिक्षा के स्तर पर असमानता, लिंग के आधार पर असमानता, भ्रूण हत्या, लेकिन इनमें आज भी छिपे तौर से उल्लंघन होता है। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
बालिका दिवस (International Girl Child Day) का थीम क्या है
दुनिया भर की बालिकाओं की आवाज को एक नई उड़ान और बुलंदी देने और उन्हें आगे बढ़ाने के लिए हर साल 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day) का विश्व स्तर पर आयोजन किया जाता है। इस साल अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस (International Girl Child Day)की थीम अब हमारा समय है हमारे अधिकार हमारा भविष्य रखा गया है। भारत सरकार लगातार बेटियां को सशक्त बनाने के लिए कई योजनाएं चला रही है जैसे सुकन्या योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ इन योजनाओं से बालिकाओं को इंपावर और शिक्षित करना है। भारत में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |