International Student Day : हर साल 17 नवंबर को विश्व स्तर में दुनिया भर की कई यूनिवर्सिटी सांस्कृतिक बहुलता और विविधता के प्रदर्शन के लिए अंतर्राष्ट्रीय छात्र दिवस मनाया जाता है।
इस अवसर पर बहुत सी यूनिवर्सिटी छात्रों के लिए इस दिन खास गतिविधियों का आयोजन करती है, यूनिवर्सिटी के अलावा अन्य छात्र संगठन भी छात्र दिवस के अवसर पर कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं, वह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी छात्र दिवस के विषय में संदेश फैलाते हैं आइए जानते हैं छात्र दिवस से जुड़े इस इतिहास के बारे में -
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं FREE GK EBook- Download Now. / सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
छात्र दिवस का इतिहास
हर साल 17 नवंबर को दुनिया भर में मनाए जाने वाला छात्र दिवस का इतिहास 28 अक्टूबर 1939 की घटना से जुड़ा हुआ है।
यह घटना चोकोस्लोवाकिया के एक हिस्से पर नाजियों द्वारा कब्जा कर लिया गया था, उसी चोकोस्लोवाकिया की राजधानी प्राग में वहां के छात्रों एवं शिक्षकों ने एक प्रदर्शन का आयोजन किया था।
प्रदर्शन देश के स्थापना के वर्षगांठ के अवसर पर था।
नाजियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्र एवं अध्यापकों पर गोलियां चलाई जिससे एक गोली मेडिकल के एक छात्र के ऊपर लगी और वह छात्र वहीं मारा गया।
छात्र के अंतिम संस्कार के समय भी प्रदर्शन किया गया, नतीजे में सभी प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया गया जिसके बाद 17 नवंबर 1939 को नाजी सैनिक छात्र के हॉस्टल में घुसकर वहां के 1200 छात्रों को गिरफ्तार कर लिया और उनमें से 9 को यातना शिविर में भेजा गया, जिन्हें बाद में फांसी दी गई नाजी सैनिकों ने इस घटना के बाद चोकोस्लोवाकिया में सभी कॉलेज और यूनिवर्सिटी को बंद करवा दिया।
उन छात्रों के साहस की घटना अविस्मरणीय थी।
GK Capsule Free pdf - Download here
लंदन में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जो घोषणा वाक्य के
छात्रों के घटना के 2 साल बाद यानी साल 1941 में लंदन में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन बुलाया गया इस सम्मेलन में फासीवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाले छात्रों के लिए सम्मेलन आयोजन किया गया, वहां यह फैसला लिया गया कि नाजियों द्वारा शहीद किए गए छात्रों की याद में हर साल 17 नवंबर को अंतर्राष्ट्रीय दिवस छात्र दिवस मनाया जाएगा। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें