Armed Forces Flag Day,  सशस्त्र बल झंडा दिवस कब और क्यों मनाया जाता है

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Tue, 06 Dec 2022 05:02 PM IST

Highlights

देशभर में सैन्य बलों के लिए इकट्ठा किए गए धन के बदले लाल, गहरे नीले और हल्के नीले रंग के झंडे दिए जाते हैं। तीनों रंग भारत की तीनों सेना का प्रतीक हैं

Source: safalta

Armed Forces Flag Day : आर्म्ड फोर्सज फ्लैग डे हर साल 7 दिसंबर को मनाया जाता है। इस दिन को सशस्त्र बल झंडा दिवस या फ्लैग डे कहा जाता है।
इस दिन को मनाने का उद्देश्य भारतीय सशस्त्र सेना के कर्मियों के कल्याण के लिए फंड इकट्ठा करना और उनके परिवार एवं सेना के लिए खर्च करना है। सशस्त्र बल झंडा दिवस की शुरुआत 7 सितंबर दिसंबर 1949 को हुई थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की डिफेंस कमिटी ने युद्ध दिग्गजों एवं उनके परिवारों के कल्याण के लिए 7 दिसंबर को सशस्त्र बल झंडा दिवस यानी फ्लैग डे मनाने का फैसला कमेटी द्वारा लिया गया था, तब से लेकर हर साल 7 दिसंबर को सशस्त्र बल झंडा दिवस मनाया जाता है। सरकार ने 1993 में संबंधित सभी फंड को एक झंडा सशस्त्र बल झंडा दिवस कोष में फंड रखा था, ताकि सशस्त्र सैन्य बलों के परिजनों के ऊपर उसको खर्च किया जा सके।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. /  Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize


सशस्त्र झंडा दिवस क्यों मनाया जाता है


सशस्त्र झंडा दिवस  पर इकट्ठा किए गए धन के तीन मुख्य उद्देश्य है 

1. युद्ध के समय हुए नुकसान की भरपाई या मदद 
2. सेना में कार्य कर रहे लोगों को और उनके परिवारों के कल्याण एवं मदद के लिए 
3. सेवानिवृत्त कर्मियों और उनके परिवार के मदद के लिए उस फंड का उपयोग किया जाता है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application

 सशस्त्र झंडा दिवस के दिन भारतीय सैनिक, इंडियन एयरफोर्स, इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी के द्वारा कार्यक्रम आयोजित करते हैं, कार्यक्रम से जो धन इकट्ठा होता है उसको आर्म्ड फोर्सज फ्लैग डे फंड में रखा जाता है। रक्षा मंत्री के तहत आने वाले केंद्रीय सैनिक बोर्ड की स्थानीय ब्रांच इस दिन फंड इक्कट्ठा करते हैं, इसमें एक मैनेजमेंट कमेटी एवं स्वयंसेवी संगठन होते हैं।


 सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर लाल और नीले रंग के झंडे क्यों दिए जाते हैं 


देशभर में सैन्य बलों के लिए इकट्ठा किए गए धन के बदले लाल, गहरे नीले और हल्के नीले रंग के झंडे दिए जाते हैं। तीनों रंग भारत की तीनों सेना का प्रतीक हैं, नौसेना, भारतीयसेना,वायु सेना और भारतीय सेना का प्रतीक है। यह दिन हमें इस बात की ओर ध्यान केंद्रित करती हैं कि सीमा पर मुश्किल हालातों में डटे हुए जवानों के परिजन के लिए हमें उनके साथ खड़ा होना चाहिए। GK Capsule Free pdf - Download here


ऑनलाइन मदद भी कर सकते हैं


 वेबसाइट पर जाकर कर आप आर्थिक सहायता कर सकते हैं,  देश के लाखों सेनाओं के लिए आर्थिक सहयोग करना चाहते हैं तो आपको केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से अपना सहयोग राशि जमा कर सकते हैं।  

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book  DOWNLOAD NOW
October Current Affairs E-book DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ