Jal Jeevan Mission, भारत में जल जीवन मिशन का लक्ष्य हासिल किस राज्य नें किया है

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Tue, 18 Oct 2022 08:02 PM IST

Highlights

तमिलनाडु में 1.25 करोड़ घरों में से 69.57 लाख घरों को तमिलनाडु सरकार की ओर से नल के पानी के कनेक्शन प्रोवाइड किए गए हैं।

Source: safalta

Jal Jeevan Mission : तमिलनाडु भारत का एकमात्र ऐसा राज्य के रूप में सामने आया है जिसने देश में चल रहे जल जीवन मिशन के लिए साल 2022 में q1 और q2 के लक्ष्य को हासिल कर लिया है। जिसमें 69.5700000 घरों में पानी के लिए नल कनेक्शन उपलब्ध करवाए हैं।
केंद्रीय जल शक्ति मिशन गजेंद्र सिंह शेखावत ने चेन्नई का दौरा किया और साल 2022 तक हर ग्रामीण परिवार को सुनिश्चित पोर्टेबल नल के पानी की सप्लाई के लिए जल जीवन मिशन पर काम की प्रगति की समीक्षा की है।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here

 तमिलनाडु के सफल जल जीवन मिशन से संबंधित प्रमुख बिंदु कौन-कौन से हैं 


1.तमिलनाडु में 1.25 करोड़ घरों में से 69.57 लाख घरों को तमिलनाडु सरकार की ओर से नल के पानी के कनेक्शन प्रोवाइड किए गए हैं।
2.नल के पानी के कनेक्शन वाले घरों का परसेंट राष्ट्रीय औसत से अधिक है।
3. साल 2022 के लिए q1 और q2 के लिए केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 12.1 लाख कनेक्शन और उसमें से 134 परसेंट दर्ज करना था जो कि राज्य ने हासिल कर लिए हैं।
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
5. तमिलनाडु में साल 2022 से 2023 के लिए निर्धारित लक्ष्य 28.48000000 कनेक्शन रखा गया है। 
6.वर्तमान में 14.44 लाख नल कनेक्शन का काम चल रहा है। 
7.तमिलनाडु के 12,525 गांवों में से राज्य ने 2663 गांव को हर घर जल गांव के रूप में रिपोर्ट किया है और सौ पर्सेंट घरों में नल के पानी का कनेक्शन उपलब्ध है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
October Current Affairs E-book  DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ