Janjatiya Gaurav Divas, जनजातीय गौरव दिवस कब और क्यों मनाया जाता है

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Mon, 07 Nov 2022 03:51 PM IST

Highlights

15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती है।  

Source: safalta

Janjatiya Gaurav Divas : केंद्रीय शिक्षा एवं कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान के नेतृत्व में शिक्षा मंत्रालय देशभर के सभी स्कूलों, कौशल और उच्च शिक्षण संस्थानों में इस वसाल जनजातीय गौरव दिवस भव्य तरीके से मनाया जाएगा। पिछले साल केंद्र सरकार ने बहादुर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति को समर्पित करते हुए 15 नवंबर की तिथि को जनजातियां गौरव दिवस के रूप में नामित किया था।
हर साल 15 नवंबर को भारत में जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा।   अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
 

15 नवंबर को ही क्यों जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा


15 नवंबर को बिरसा मुंडा की जयंती है। जिन्हें देश भर के आदिवासी समुदाय द्वारा भगवान के रूप में सम्मानित एवं पूजा जाता है। बिरसा मुंडा एक प्रतिष्ठित स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और देश के श्रद्धेय आदिवासी नेता थे। उन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार की शोषणकारी व्यवस्था के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी और अपनी जीवन काल तक एक महान व्यक्ति रहे, जिन्हें अक्सर भगवान के रूप में पूजा जाता था। बिरसा मुंडा ने आदिवासियों को ब्रिटिश औपनिवेशिक सरकार के खिलाफ विद्रोह का आवाहन करते हुए आदिवासी आंदोलन का आयोजन और नेतृत्व किया था। उन्होंने आदिवासियों को उनकी संस्कृति और सांस्कृतिक जड़ों को समझाने एवं एकता का पालन करने के लिए एकजुट कर प्रोत्साहित किया था।  

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize


जनजातीय गौरव दिवस के बारे में


 आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान को याद करने के लिए शिक्षा मंत्रालय एआईसीटीई, यूजीसी, केंद्रीय विद्यालयों, निजी विद्यालयों, सीबीएसई, केवीएस, एनवीएस और स्किलिंग ऑर्गेनाइजेशन के सहयोग से जनजातीय गौरव दिवस मना रहा है। जनजातीय गौरव दिवस के रूप में राष्ट्रव्यापी देशभर के सभी शैक्षणिक संस्थानों में, स्वतंत्रता संग्राम में, जनजातीय नायकों के योगदान, सामाजिक गतिविधि आदि विषय पर डिबेट प्रतियोगिता जैसे अन्य कार्यक्रम आयोजित की जाएगी। बिरसा मुंडा एक बहादुर आदिवासी नेता में से एक थे। इनके योगदान को समारोह में हाईलाइट किया जाएगा और जो भी छात्र प्रतियोगिता कार्यक्रम में जीतेगा उसे सम्मानित भी किया जाएगा। जनजातीय गौरव दिवस भावी पीढ़ी को देश के लिए आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्वीकार कर उनकी विरासत को आगे बढ़ाने और आदिवासी संस्कृति कला और समृद्ध आदिवासी विरासत के संरक्षण के लिए प्रेरित किया जाएगा।  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book  DOWNLOAD NOW
October Current Affairs E-book DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ