Nepal Plane Crash: नेपाल विमान दुर्घटना, क्या सचमुच इतिहास खुद को दोहराता है?

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Tue, 31 May 2022 11:11 AM IST

Source: Safalta

मई 29 (रविवार) की सुबह नेपाल में तारा एयर लाईन्स का विमान, सुबह 9 बज कर 55 मिनट के लगभग पोखरा से उड़ान भरने के 15 मिनट के बाद हीं क्रैश हो गया. ख़बरों के मुताबिक नेपाल के तारा एयर लाईन्स द्वारा संचालित टर्बोप्रॉप ट्विन ओटर 9एन-एईटी विमान, उड़ान भरने के 15 मिनट बाद हीं लापता हो गया था. विमान राजधानी काठमांडू के 125 किलोमीटर (80 मील) पश्चिम में नेपाल के प्रमुख पर्यटन शहर पोखरा से यात्रा कर रहा था. क्रैश होने के तकरीबन 6 घंटे के बाद 30 मई (सोमवार) सुबह को विमान का मलबा मिला है. नेपाल सेना के अधिकारियों ने स्थानीय लोगों के हवाले से बताया कि हिमालय के मानापाखी के निचले हिस्से के पास लामचे नदी के किनारे मुस्तांग के कोवांग नामक जगह पर विमान क्रैश हुआ है. विमान ने पोखरा से जोमसोम हवाईअड्डे के लिए उड़ान भरी थी. 
अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
May Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

पायलट के फ़ोन की वजह से ट्रैक हो पाया विमान -

स्थानीय मीडिया से पता चला कि पायलट के फ़ोन की वजह से विमान को ट्रैक किया जा सका. काठमांडू के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के महाप्रबन्धक प्रेम नाथ ठाकुर ने स्थानीय समाचार पोर्टल को बताया कि विमान के कैप्टन प्रभाकर घिमीरे का सेल फोन लगातार बज रहा था. नेपाल टेलिकॉम से कप्तान का फोन को ट्रैक करने के बाद सेना का हेलीकॉप्टर संभावित दुर्घटना क्षेत्र तक पहुँच सका. सेना के दो बचाव दलों ने कल 30 मई को दुर्घटनास्थल पर पहुँच कर दुर्घटना की पुष्टि की.

इस विमान में कुल 22 लोग सवार थे जिनमें तीन जापानी, चार भारतीय नागरिक और 13 नेपाल के नागरिक समेत चार क्रू मेम्बर सवार थे. सुबह से लेकर अभी तक इस विमान का कोई अता पता नहीं चल रहा था. इस विमान को कैप्टन प्रभाकर घिमीरे उड़ा रहे थे.
 
Quicker Tricky Reasoning E-Book- Download Now
Quicker Tricky Maths E-Book- Download Now
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

भूस्खलन के चलते क्रैश हुआ विमान -

ऐसा कहा जा रहा है कि मानापाखी में भूस्खलन के चलते विमान लामचे नदी पर क्रैश हुआ. गौरतलब है कि नेपाल के पर्यटन स्थल पोखरा से उड़ान भरने के तुरंत बाद विमान पहाड़ों में लापता हो गया. कहा गया है कि उड़ान भरने के करीब 15 मिनट के बाद हीं विमान ने नियंत्रण पॉवर से अपना संपर्क खो दिया था. सेना के मुख्य अधिकारी चिरंजीवी राणा ने मीडिया से कहा कि ख़राब मौसम के चलते विमान की लोकेशन सर्च करने में मुश्किल आ रही थी. उन्होंने कहा विमान को जहाँ आखिरी बार देखा गया था वहाँ कोई भी मानव बस्ती नहीं है. ऐसे में जैसे हीं मौसम में थोडा सुधार हुआ तो अधिकारियों द्वारा सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. इस विमान मामले पर नेपाल के गृह मंत्री बालकृष्ण खण्ड ने अधिकारियों को तलाशी अभियान तेज़ करने का आदेश दिया था. स्थानीय लोगों ने नेपाल आर्मी को हिमालय के मानापाखी के निचले हिस्से के पास लामचे नदी के किनारे मुस्तांग के कोवांग नामक जगह पर विमान के पाए जाने की खबर दी, जिसके बाद दो दो हेलीकॉप्टरों के द्वारा सर्च मिशन चलाया गया तब जाकर विमान की लोकेशन का पता लगाया जा सका. यात्रियों में से किसी के भी जिन्दा मिलने की खबर नहीं मिली है. प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, कुछ शव जो मिले हैं वे पहचान से परे हैं. ख़बरों के अनुसार राहत और बचाव कार्य जारी है.
 
Monthly Current Affairs May 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs April 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs March 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs February 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs January 2022  डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs December 2021 डाउनलोड नाउ


सबसे अजीब बात -

इस नेपाल प्लेन क्रैश में जो सबसे अजीब बात देखने को आ रही है वह यह है कि, आज से 10 साल बाद पहले भी इसी महीने और इसी रूट पर ऐसी हीं एक और त्रासदी हुई थी जब नेपाल में पोखरा से जोमसोम जाने वाला अग्नि फ्लाइट CHT का एक विमान 14 मई 2012 को जोमसोम हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस विमान दुर्घटना में कुल 21 लोग थे जिनमें से दोनों पायलट समेत 15 लोगों की मौत हो गई थी.