SAIL crosses 10 crore on GeM portal,  सेल ने GeM पोर्टल पर दस करोड़ रुपये की खरीद मूल्य को पार किया है

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 28 Oct 2022 07:45 PM IST

Highlights

सेल ने GeM पोर्टल में फाइनैंशल ईयर 2018-2019 में 2.7 करोड़ रुपए की खरीदी के साथ एक छोटी शुरुआत की थी

Source: safalta

SAIL crosses 10 crore on GeM portal : स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया सेल गवर्नमेंट-ई-मार्केटप्लेस (GeM)  की स्थापना के बाद से, GeM के माध्यम से 10000 करोड़ रुपए की खरीदी मूल्य (प्रोक्योरमेंट वैल्यू) को पार करने वाला पहला केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम सीपीएसई बन गया है। यह सेल के लिए एक बड़ी उपलब्धि में से एक है।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application

इस लेख से जुड़े मुख्य बातें


GeM के साथ पार्टनरशिप करने में सेल सबसे आगे था।
सेल ने GeM पोर्टल की पहुंच बढ़ाने के लिए GeM की विभिन्न कार्य क्षमताओं एवं फीचर्स को बनाए रखने में अपनी अच्छी भूमिका निभाई है, जिसके चलते  इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने में सहायता मिली है। सेल ने GeM पोर्टल में फाइनैंशल ईयर 2018-2019 में 2.7 करोड़ रुपए की खरीदी के साथ एक छोटी शुरुआत की थी, जो कि साल 2022 में 10000 करोड़ रुपए के कुल मूल्य को पार कर चुकी है। पिछले वित्त वर्ष यानी कि साल 2021-20 22 में 4,614 करोड़ रुपए के कारोबार के साथ GeM सबसे बड़ा सीपीएसई खरीदार बना था। अब तक 5250 करोड़ रुपए के अधिक की खरीदी के साथ करंट फाइनेंशियल ईयर से पहले पिछले साल की उपलब्धि को पार कर एक नई उपलब्धि हासिल की है। सेल GeM पर वॉल्यूम बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।  Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
October Current Affairs E-book  DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ