Tele-Manas, टेली मानस क्या है, जाने इसके उद्देश्य के बारे में विस्तार से

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Mon, 10 Oct 2022 09:51 PM IST

Highlights

भारत सरकार ने केंद्रीय बजट भाषण के दौरान राष्ट्रीय Tele-Manas मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की घोषणा की थी।

Source: safalta

Tele-Manas : विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर मानसिक स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नया पहल आयोजित करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य के क्षेत्र पर परिवार कल्याण मंत्रालय की टेली मेंटल हेल्थ एंड नेटवर्किंग अक्रॉस स्टेट्स (Tele-Manas) 10 अक्टूबर 2022 को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर लॉन्च किया गया है। कोरोना महामारी को मद्देनजर रखते हुए और एक डिजिटल मानसिक स्वास्थ्य नेटवर्क स्थापित करने की तत्काल जरूरत को महसूस करते हुए इसकी स्थापना की गई है।
डॉ प्रतिमा मूर्ति, निदेशक, निमहंस, श्री विशाल चौहान, संयुक्त सचिव (एमओएचएफडब्ल्यू), छात्र, संकाय और अन्य गणमान्य व्यक्ति और मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम में उपस्थित थे। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here


टेली मानस (Tele-Manas) क्या है

 
भारत सरकार ने केंद्रीय बजट भाषण के दौरान राष्ट्रीय Tele-Manas मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य पूरे भारत में 24 घंटे फ्री मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम की घोषणा की है। इसका मुख्य उद्देश्यसपूरे देश में 24 घंटे फ्री टेली मेंटल हेल्थ सेवाएं प्रोवाइड करना है, विशेष रूप से दूरस्थ क्षेत्र एवं कम सेवा वाले क्षेत्रों के लोगों को इस नेटवर्क से जोड़ना है। कार्यक्रम में उत्कृष्टता के 23 टेली - मानसिक स्वास्थ्य केंद्रों का एक नेटवर्क शामिल है, जिसमें निमहंस नोडल केंद्र  है और अंतरराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान बेंगलुरुस प्रौद्योगिकी सहायता  प्रदान करना है।  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
 
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बेंगलुरु और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्रणाली संसाधन केंद्र (एनएचआरएससी) टेक्निक हेल्प प्रोवाइड करेंगे। केंद्र सरकार का Tele-Manas मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने वाले राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में  को लेकर प्रत्येक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश में कम से कम एक Tele-Manas सेल की स्थापना करना है। इस Tele-Manas के लिए टोल फ्री नंबर जारी किया गया है जो की 24 घंटे हफ्तों के सातों दिन पर कॉल का लाभ ले सकते हैं और इसके लिए अपनी पसंद की भाषा का भी चुनाव कर सकते हैं। इस हेल्पलाइन का नंबर है 14416 है,  इसके साथ ही यह नंबर भी कॉल करने के लिए जारी किया गया है। 18 0091 4416

टेली मानस (Tele-Manas) कितने टियर में आयोजित किए जाएंगे


Tele-Manas को दो स्तरीय सिस्टम में आयोजित किया जाएगा, टियर-1 में राज्य टेली मानस शामिल है जिसमें प्रशिक्षित परामर्शदाता और मेंटल हेल्थ एक्सपर्ट शामिल हैं। टियर - 2 में शारीरिक परामर्श के लिए जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, मेडिकल कॉलेज के  संसाधन और दृश्य श्रव्य परामर्श के लिए ई-संजीवनी केंद्र हैं।  Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize


टेली मानस (Tele-Manas) के परामर्श संस्थान इस प्रकार हैं:


 एम्स, पटना, एम्स रायपुर, सीआईपी रांची, एम्स भोपाल, एम्स कल्याणी, एम्स भुवनेश्वर, पीजीआईएमईआर, चंडीगढ़, मानसिक स्वास्थ्य के लिए अस्पताल, अहमदाबाद, गुजरात, संस्थान। मनश्चिकित्सा और मानव व्यवहार बम्बोलिम गोवा, एम्स, नागपुर, एम्स, जोधपुर, केजीएमयू लखनऊ, एम्स ऋषिकेश, आईएचबीएएस, दिल्ली, आईजीएमएस, शिमला, मनोरोग रोग अस्पताल, सरकार। मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर, LGBRIMH, तेजपुर, NIMHANS, बेंगलुरु, IMHANS, कोझीकोड, केरल, IMH, चेन्नई, IMH, हैदराबाद, JIPMER और AIIMS, मंगलागिरी।

Tele-Manas कार्यक्रम शुरू करने वाले राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों के नाम


Tele-Manas मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम शुरू करने वाले राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों में - आंध्र प्रदेश, असम, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, दादरा नगर हवेली और दमन और दीव, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, केरल, लद्दाख, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
October Current Affairs E-book  DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ