UP Police Got New Insignia, उत्तर प्रदेश पुलिस को मिला नया प्रतीक चिन्ह, जाने चिन्ह के बारे में विस्तार से

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 03 Nov 2022 09:12 PM IST

Highlights

 हर प्रतीक चिन्ह को पुलिस महानिदेशक से लेकर सिपाही अपने वर्दी पर लगा सकते हैं।

Source: safalta

UP Police Got New Insignia : आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राष्ट्र की 75 साल की अथक सेवा के सम्मान स्वरूप उत्तर प्रदेश पुलिस के महानिदेशक देवेंद्र सिंह चौहान द्वारा यूपी पुलिस के प्रतीक चिन्ह को लॉन्च किया गया है और इसका विमोचन किया गया है। 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल भारत के लौह पुरुष की जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश पुलिस को एकजुट करने के लिए इस प्रतीक चिन्ह को लॉन्च किया गया है।
इस प्रतीक चिन्ह को उत्तर प्रदेश पुलिस नियम 1986 के अध्याय 1 के अंतर्गत प्रस्तावित किया जा रहा है, जिसके तहत पुलिस महानिदेशक को वर्दी के पैटर्न को निर्धारित करने का अधिकार है।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
 

प्रतीक चिन्ह से जुड़ी खास बातें 


उत्तर प्रदेश पुलिस के कलर में इस्तेमाल किए जाने वाले रंग नेवी ब्लू और रेड है। इसलिए प्रतीक चिन्ह में यही रंग और शेड शामिल किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के सभी रैंक सम्मान स्वरूप इस प्रतीक चिन्ह को वर्दी पर धारण करेंगे। जहां प्रतीक चिन्ह वर्दी के दाहिने हिस्से में नेम प्लेट के ऊपर पहनाया जाएगा। इस प्रतीक चिन्ह को डिजाइन करने के लिए फैशन डिजाइनर पूर्णिमा भिक्ता निफ्ट पासआउट की सहायता ली है।  

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize


 हर राज्य के पुलिस का अलग-अलग प्रतीक चिन्ह होता है


 हर प्रतीक चिन्ह को पुलिस महानिदेशक से लेकर सिपाही अपने वर्दी पर लगा सकते हैं। वर्दी की शर्ट की जेब के ऊपर नेम प्लेट के ऊपर लगाया जाता है। पुलिस की भाषा में प्रतीक चिन्ह को इनसिग्निया कहा जाता है। 1952 में तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने पुलिस कलर दिया था। अलग-अलग राज्यों की पुलिस के विशिष्ट प्रतीक चिन्ह होते हैं, जिनसे वे राज्य के मुताबिक चिन्हित किए जाते हैं (पहचाने जाते हैं)। यह पुलिस के अनुशासन का भी प्रतीक होता है।  उत्तर प्रदेश पुलिस का ध्येय वाक्य सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पुलिस के आधुनिकरण पर इस समय विशेष जोर दे रहे हैं।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book  DOWNLOAD NOW
October Current Affairs E-book DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ