Water Week 2022, वाटर वीक क्यों मनाया जाता है, जाने इस साल के थीम के बारे में

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Tue, 01 Nov 2022 07:19 PM IST

Highlights

वाटर वीक कार्यक्रम की थीम Seeing the unseen, The Value of Water अर्थ समानता के साथ सतत विकास के लिए जल सुरक्षा रखा गया है।

Source: safalta

Water Week 2022: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इंडिया वाटर वीक का उद्घाटन किया। नॉलेज पार्क स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट एंड सेंटर में आयोजित पांच दिवसीय कार्यक्रम में विभिन्न देशों के 2000 से अधिक प्रतिनिधि इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह कार्यक्रम 5 नवंबर तक चलेगा। राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के मौजूदगी में इस कार्यक्रम का शुरुआत हुआ, 5 दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जल संरक्षण, जल के उपयोग एवं जल स्त्रोतों को संरक्षित करने के विषय पर चर्चा होगी।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
                         

 क्या है वाटर वीक की थीम 

वाटर वीक कार्यक्रम की थीम Seeing the unseen, The Value of Water अर्थ समानता के साथ सतत विकास के लिए जल सुरक्षा रखा गया है। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
 

 क्या है इस कार्यक्रम का महत्व 

कार्यक्रम में कई तकनीकी सत्र के साथ प्रेजेंटेशन से पानी के विषय में जागरूक किया जाएगा। इससे पहले साल 2019 में दिल्ली में इस Water Week का आयोजन किया गया था। उस दौरान 1500 एक्सपर्ट ने कार्यक्रम में भाग लिया था। इस साल कार्यक्रम के दौरान जल संरक्षण को लेकर उपाय, तकनीक प्रबंध के प्रभावी तरीकों के ऊपर चर्चा किया जाएगा और साफ पानी के संरक्षित करने का काम और तरीकों के बारे में बताया जाएगा।  

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

 कब हुई थी इसकी स्थापना 

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने यह बताया है कि लगभग 22 से ज्यादा देशों के प्रतिनिधि, अधिकारी, विषय विशेषज्ञ एवं मंत्री इस में भाग लेने वाले हैं। विश्व में सिंगापुर, स्कॉटहोम, अमेरिका में ऐसे सम्मेलन होते हैं, जिसमें सभी देश को इससे फायदा होता है। इंडिया Water Week  की स्थापना साल 2012 में हुई थी। कोरोनावायरस के चलते पिछले 2 साल से Water Week आयोजन नहीं हो पाई थी। इसके जरिए पानी से जुड़े मंत्रालय, राज्य, अंतरराष्ट्रीय संगठन, एनजीओ एक जगह एकजुट होकर पानी के संरक्षण के ऊपर चर्चा करते हैं।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book  DOWNLOAD NOW
October Current Affairs E-book DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ