विश्व डाक दिवस का इतिहास क्या है
सभी देशों के बीच पत्रों का आवागमन सरल रूप से हो सके इसे ध्यान में रखते हुए 1874 को जनरल पोस्टल यूनियन के गठन के लिए बर्न स्विट्जरलैंड में 22 देशों ने इस संधि पर हस्ताक्षर किया था। इस गठन के बाद हर साल 9 अक्टूबर को विश्व डाक दिवस के रूप में मनाना शुरू हुआ। यह संधि 1 जुलाई 1875 को अस्तित्व में आई थी।
Source: safalta
1 अप्रैल 18 सो 79 को जनरल पोस्टल यूनियन का नाम बदलकर यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन रखा गया था। यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन की स्थापना वैश्विक संचार क्रांति की शुरुआत थी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
भारत में डाक सेवा की इतिहास
1 जुलाई 1876 को भारत यूनीवर्सल पोस्टल यूनियन का सदस्य बना था। सदस्यता लेने वाला भारत पहला एशियाई देश था। भारत में डाक सेवाओं का इतिहास बहुत पुराना है, भारत में डाक सेवा की एक विभाग के रूप में स्थापना 1 अक्टूबर 1854 को लॉर्ड डलहौजी के समय में हुआ था। डाकघरों की बुनियादी सेवाओं के अलावा बैंकिंग, फाइनेंशियल, इंश्योरेंस सर्विस भी उपलब्ध है। जहां भारत में डाक विभाग सर्वभोमिक सेवा दायित्व के तहत सब्सिडी बेस्ड विभिन्न डाक सर्विस देता है, वहीं दूसरी तरफ दूरदराज पहाड़ी जनजातीय अंडमान निकोबार दीप समूह जैसे क्षेत्रों में भी उसी दर पर डाक सेवाएं प्रोवाइड करवा रहा है। Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
राष्ट्रीय डाक सप्ताह
भारतीय डाक विभाग के मुताबिक 9 से 14 अक्टूबर के बीच विश्व डाक सप्ताह मनाया जाता है। राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाने का उद्देश्य आम जनता को भारतीय डाक विभाग के योगदान से परिचित करवाना है। सप्ताह के हर दिन अलग-अलग थीम के मुताबिक दिवस मनाए जाते हैं। 10 अक्टूबर को सेविंग बैंक दिवस, 11 अक्टूबर को मेल दिवस, 12 अक्टूबर को डाक टिकट संग्रह दिवस, 13 अक्टूबर को व्यापार दिवस और 14 अक्टूबर को बीमा दिवस के रूप में मनाया जाता है। सेविंग दिवस पर ग्राहकों को डाक बचत योजना के बारे में जागरूक किया जाता है एवं विस्तृत जानकारी दी जाती है। ग्राहकों को यह बताया जाता है कि कौन सी बचत योजना उनके लिए लाभदायक है। डाक सप्ताह दिवस का उद्देश्य ग्राहकों के बीच डाक विभाग के उत्पाद के बारे में जानकारी देना और उन्हें जागरूक करना है और डाकघरों एवं कस्टमर के बीच सामंजस्य स्थापित करना है। डाक दिवस पर बेहतर काम करने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया जाता है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |