World Soil Day, मिट्टी दिवस कब और क्यों मनाया जाता है, जाने इतिहास और महत्व

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Sun, 04 Dec 2022 10:51 PM IST

Highlights

5 दिसंबर 2014 को विश्व स्तर पर पहली बार मिट्टी दिवस मनाया गया था।

Source: safalta

World Soil Day 2022 : जैसे हवा पानी आकाश के बिना संभव नहीं है वैसे ही मिट्टी के बगैर अपनी जिंदगी की कल्पना नहीं कर सकते हैं। मिट्टी का हमारे जीवन में उतना ही महत्व है जितना अन्य चीजों का है, भारत जैसे देश में में मिट्टी का सर्वाधिक महत्व ,है क्योंकि देश के 80% लोग कृषि उत्पादों पर निर्भर करते हैं और बिना मिट्टी के कृषि असंभव है।
भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की यही स्थिति है लेकिन कंक्रीट के बस्ते जंगल के चलते हम अपनी मिट्टी की मूल खुशबू  और असतित्व से दूर हो रहे हैं। इस समस्या के चिंतन समाधान एवं इसके बचाव के प्रति जागरूक करने के लिए हर साल 5 दिसंबर को मिट्टी दिवस मनाया जाता है।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here


 क्यों मनाया जाता है मिट्टी दिवस 


पिछले कई दशकों से भारत ही नहीं दुनियाभर में डेवलपमेंट के नाम पर अंधाधुंध पेड़ की कटाई हो रही है, जंगल की सफाई हो रही है, जिसके चलते मिट्टी लगातार कमजोर हो रही है और बाढ़ एवं बरसात के चलते लगातार मिट्टी बह जा रही है। पेड़ों की अंधाधुंध कटाई के चलते वायुमंडल में पेड़ की कमी हो रही है। जिसके चलते मिट्टी भी अब बह जा रही है, इसी मिट्टी के संरक्षण के लिए हर साल यह दिन मनाया जाता है।  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
 

 मृदा दिवस का इतिहास क्या है 


 संयुक्त राष्ट्र महासभा के आठवें सत्र में 5 दिसंबर को मिट्टी दिवस मनाने के लिए आधिकारिक रूप से घोषणा की थी, यद्यपि अंतर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक संघ ने साल 2002 में भी इस दिन को मनाने की मांग की थी लेकिन तब इस पर इतनी गंभीरता से विचार नहीं किया गया था। 5 दिसंबर 2014 को विश्व स्तर पर पहली बार मिट्टी दिवस मनाया गया था। साल 2015 को   संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया था। तब से लेकर अब तक मिट्टी दिवस मनाया जाता है। थाईलैंड के महाराजा अध्यादेश ने अपने कार्यकाल के दौरान मिट्टी के स्वस्थ एवं उपजाऊ मिट्टी के संरक्षण के लिए बहुत से कार्य किए थे। उनके इसी योगदान को सम्मानित करने के लिए उनके जन्म दिवस के अवसर पर यानी 5 दिवस को मिट्टी दिवस के रूप में समर्पित कर मनाया जाता है।   

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

 

 कैसे मनाया जाता है मिट्टी दिवस 


मिट्टी दिवस के अवसर पर फूड एवं एग्रीकल्चर ऑर्गेनाइजेशन द्वारा व्यापक रूप से मिट्टी के संरक्षण के लिए थीम के साथ इस दिन को मनाया जाता है। इस दिवस के अवसर पर देश-विदेश में मिट्टी के महत्व एवं इसके संरक्षण के बारे में लोगों को जागरूक की जाती है और साथ ही तरह-तरह के ज्ञानवर्धक कार्यक्रम, डिबेट और कंपटीशन का आयोजन किया जाता है। 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
 
November Current Affair E-Book  DOWNLOAD NOW
October Current Affairs E-book DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ