वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट क्या है
वर्ल्ड मार्केट पर्यटन एवं इससे संबंधित क्षेत्रों में काम करने वाले सभी लोगों के लिए एक साझा मंच प्रदान करता है।
Source: safalta
वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट में इस क्षेत्र से जुड़ी तमाम विषयों पर चर्चा की जाती है। वर्ल्ड ट्रेवल मार्केट रोमांच जोखिम एवं एडवेंचर की दुनिया को और अधिक बेहतर और अच्छा बनाने के लिए काम करता है। यह प्लेटफार्म पेशेवर के लिए प्रेरणा शिक्षा, सोर्सिंग एवं बेंचमार्किंग प्रोवाइड करता है। इस साल वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट की प्रदर्शनी की थीम द फ्यूचर ऑफ ट्रैवल रखा गया है।Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
भारत ट्रैवल मार्केट में अपनी झलकियां प्रदर्शित करेगा
लंदन में आयोजित होने वाले इस वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट साल 2022 में भारत अपने पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी झलकियां प्रेजेंट करेगा। भारतीय प्रतिनिधिमंडल के सामने वैश्विक पर्यटन उद्योग के हितधारको के समक्ष भारत की विविध पर्यटन प्रस्तुतियों को प्रेजेंट करने का सुनहरा अवसर प्रदान किया गया है। आने वाले भविष्य में भारत पर्यटन की दुनिया में सबसे उभरता हुआ केंद्र बनेगा और पर्यटन के क्षेत्र का व्यापक स्तर पर विकास करने के लिए भारत पूरी तरह से तैयार है। इन प्रदर्शनों से पर्यटन क्षेत्र के वैश्विक ग्लोबल इन्वेस्टर मिलने की उम्मीद बढ़ेगी, जिससे क्षेत्र का और अधिक तेजी से डेवलपमेंट हो पाएगा। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
27 सितंबर को मनाया जाता है विश्व पर्यटन दिवस
हर साल 27 सितंबर को विश्व पर्यटन दिवस मनाया जाता है इस साल पर्यटन दिवस की थीम थिंकिंग टूरिज्म रखा गया था। यह थीम पर्यटन के बारे में दुनिया की सोच में सुधार करने की जरूरत के ऊपर प्रकाश डालती है। कोरोना महामारी ने श्रीलंका, मालदीव एवं इंडोनेशिया जैसे देश के लिए पर्यटन क्षेत्र के महत्व को दिखाया गया है। इसलिए इसे और अधिक टिकाऊ बनाने की तत्काल आवश्यकता है। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन दुनिया भर में पर्यटन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |