List of Fastest fifties in IPL history: आईपीएल में बल्लेबाज नहीं गेंदबाज के नाम है फास्टेस्ट फिफ्टी का रिकॉर्ड, देखिए यहां पूरी लिस्ट

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 07 Apr 2022 03:26 PM IST

Source: Safalta

आईपीएल एक ऐसा खेल है जहां पर एक ओवर पूरा का पूरा गेम बदल के रख देता है, कई बार आईपीएल के खेल में देखा जाता है कि अचानक से कोई बल्लेबाज अपना गियर चेंज करके बहुत तेजी से रन मारने लगता है। ऐसा ही कुछ 6 अप्रैल 2022 को हुआ जब कोलकाता नाइट राइडर्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला चल रहा था, ऐसा ही कुछ अप्रैल 2022 को कोलकाता वर्सेस मुंबई इंडियंस के मुकाबले में देखा गया। इस मुकाबले में पेट कमिंग जोकि कोलकाता के गेंदबाज है उन्होंने 14 गेंदों में अर्ध शतक लगाकर ना सिर्फ अपनी टीम को जीत आया बल्कि आईपीएल में एक रिकॉर्ड ही बना दिया। इस मुकाबले में फैट कमिंग ने 15 गेंदों में 56 रन की पारी खेली और डेनियल सेंस के एक ओवर में 35 रन बनाए।  Sports E Book For All Exams Hindi Edition- Download now

इससे पहले 2018 में पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने भी 14 गेंदों में अर्धशतक लगाया था जो कि फास्टेस्ट आईपीएल हाफ सेंचुरी है। उस मुकाबले में केएल राहुल ने 16 गेंदों पर 51 रन बनाए थे। केएल राहुल और पैटकमिंस के फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी के बाद दूसरे नंबर पर आते हैं यूसुफ पठान जिन्होंने 15 गेंदों में हाफ सेंचुरी बनाई थी। आज के अपनी इस आर्टिकल में हम आपको आईपीएल की अभी तक 10 फास्टेस्ट हाफ सेंचुरी के बारे में बताएंगे। 
 

 

खिलाड़ी

रन

बॉल्स

विपक्षी टीम

स्थान

मैच की तारीख

 

1

पैट कमिंस

50

14

एमआई

महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम

06 अप्रैल 2022

केएल राहुल

51

14

डीसी

आईएस बिंद्रा स्टेडियम

08 अप्रैल 2018

2

यूसुफ पठान

72

15

एसआरएच

ईडन गार्डन

24 मई 2014

3

सुनील नरेन

54

15

आरसीबी

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम

07 मई 2017

4

सुरेश रैना

87

16

पीबीकेएस

वानखेड़े स्टेडियम

30 मई 2014

5

ईशान किशन

84

16

एसआरएच

जायद क्रिकेट स्टेडियम

08 अक्टूबर 2021

6

क्रिस गेल

175

17

पीडब्ल्यूआई

एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम

23 अप्रैल 2013

7

हार्दिक पांड्या

91

17

केकेआर

ईडन गार्डन

28 अप्रैल 2019

8

कीरोन पोलार्ड

87

17

चेन्नई सुपर किंग्स

अरुण जेटली स्टेडियम

01 मई 2021

9

एडम गिलक्रिस्ट

85

17

डीसी

सुपरस्पोर्ट पार्क

22 मई 2009

10

क्रिस मॉरिस

82

17

जीएल

अरुण जेटली स्टेडियम

27 अप्रैल 2016



LAST Updated- 07-04-2022*
 
आईपीएल इतिहास में हैट्रिक की सूची
आईपीएल में टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर
आईपीएल इतिहास में एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची