List of FIFA World Cup Winners 1930-2022: यहां देखें फीफा विश्व कप विजेताओं की सूची

Safalta Experts Published by: Nikesh Kumar Updated Thu, 14 Apr 2022 10:13 PM IST

Source: Safalta

फीफा वर्ल्ड कप दुनिया का सबसे लोकप्रिय खेल है, फीफा वर्ल्ड कप का आयोजन हर 4 साल पर अलग-अलग देशों में करवाया जाता है। पहला फीफा वर्ल्ड कप सन 1930 में उरुग्वे में खेला गया था, और उरुग्वे यूरोप रहने ही उस साल पहला फीफा वर्ल्ड कप अपने नाम अर्जेंटीना को हराकर किया था। 1930 से अभी तक कुल 21 बार फीफा विश्व कप खेला जा चुका है और इस साल नवंबर दिसंबर महीने में फीफा वर्ल्ड कप का 22 वा संस्करण कतर में खेला जाएगा। इस साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए टीम ड्रॉ जारी कर दिया गया है, इस साल कतर में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप हर बार के मुकाबले सबसे अलग होंगे क्योंकि फीफा वर्ल्ड कप को पहली बार नवंबर-दिसंबर महीने में आयोजित करवाया जाएगा। 2018 में फीफा वर्ल्ड का आयोजन रसिया में किया गया था जहां पर कुरेशिया को हराते हुए फ्रांस ने फीफा वर्ल्ड कप जीता था। अब इस साल होने वाले फीफा वर्ल्ड कप को कौन सा देश जीतेगा इसके बारे में तो अभी हम आपको कुछ नहीं बता सकते लेकिन अभी तक हुए सभी फीफा वर्ल्ड कप विजेता देशों के बारे में जरूर बता सकते हैं। तो चलिए देखते हैं- List of FIFA World Cup Winners 1930-2022  
Sports E Book For All Exams Hindi Edition- Download now
 

List of FIFA World Cup Winners 1930-2022  (फीफा विश्व कप विजेताओं की सूची)

फीफा विश्व कप विजेता - पुरुष [1930-2022]
साल फीफा विश्व कप का मेजबान राष्ट्र फीफा विश्व कप विजेता देश उपविजेता देश
1930 उरुग्वे उरुग्वे अर्जेंटीना
1934 इटली इटली चेकोस्लोवाकिया
1938 फ्रांस इटली हंगरी
1950 ब्राज़िल उरुग्वे ब्राज़िल
1954 स्विट्ज़रलैंड पश्चिम जर्मनी हंगरी
1958 स्वीडन ब्राज़िल स्वीडन
1962 चिली ब्राज़िल चेकोस्लोवाकिया
1966 इंगलैंड इंगलैंड पश्चिम जर्मनी
1970 मेक्सिको ब्राज़िल इटली
1974 पश्चिम जर्मनी पश्चिम जर्मनी नीदरलैंड
1978 अर्जेंटीना अर्जेंटीना नीदरलैंड
1982 स्पेन इटली पश्चिम जर्मनी
1986 मेक्सिको अर्जेंटीना पश्चिम जर्मनी
1990 इटली पश्चिम जर्मनी अर्जेंटीना
1994 अमेरीका ब्राज़िल इटली
1998 फ्रांस फ्रांस ब्राज़िल
2002 दक्षिण कोरिया/जापान ब्राज़िल जर्मनी
2006 जर्मनी इटली फ्रांस
2010 दक्षिण अफ्रीका स्पेन नीदरलैंड
2014 ब्राज़िल जर्मनी अर्जेंटीना
2018 रूस फ्रांस क्रोएशिया
2022 कतर - -
 
आईपीएल इतिहास में हैट्रिक की सूची
आईपीएल में टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर
आईपीएल इतिहास में एक खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा रन बनाने की सूची