मिशन कर्मयोगी 28 जून 2022 को कम्युनिकेशन मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव द्वारा लॉन्च किया गया है।
Source: Safalta
यह भारतीय डाक विभाग के लिए आयोजित एक ई लर्निंग पोर्टल है। मिशन कर्मयोगी सिविल सेवा क्षमता निर्माण के लिए एक नेशनल प्रोग्राम है, और इसका उद्देश्य डाक विभाग में संस्थागत और कार्य प्रोसेस में सुधार लाकर नौकरशाही में क्षमता के निर्माण को बदलना है। मिशन भारतीय सिविल सेवकों को अधिक क्रिएटिव, इमैजिनेशन, एक्टिव, इनोवेटिव, प्रोफेशनल, एनर्जेटिक, ट्रांसपेरेंट और टेक्नोलॉजी अनेबल्ड कर भविष्य के लिए तैयार करने की प्रकल्पना करता है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं FREE GK EBook- Download Now.कर्मयोगी पोर्टल डिपार्टमेंटल के बारे में
1.कर्मचारियों और ग्रामीण डाक सेवकों की कार्य क्षमता को बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू किए गए इस पोर्टल को दोनों ही मोड पर ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में काम करने में सक्षम सक्षम बनाने के लिए लॉन्च किया गया है।
2.यह पोर्टल कर्मचारियों को ग्राहकों की संतुष्टि बढ़ाने के लिए सरकारी से नागरिक सर्विस को प्रभावी ढंग से प्रोवाइड करने में सक्षम बनाएगा।
3.पोर्टल पर 12 भारतीय भाषा में प्रशिक्षण वीडियो और क्विज़ उपलब्ध है जो प्रशिक्षुओं को स्थानीय भाषा में प्रशिक्षण प्रशिक्षित करने में मदद करेगी।
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
4.कर्मयोगी पोर्टल मिशन कर्मयोगी के अंतर्गत डिवेलप किया गया है इस की संकल्पना सभी सरकारी कर्मचारियों के काम में एफीसियेंसी लाने के लिए की गई है।5.मिशन कर्मयोगी के इवेंट लॉन्चिंग के दौरान केंद्र मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला की लगभग 10 से 15 साल पहले डाक विभाग की कार्य क्षमता इतनी बेहतर नहीं थी लेकिन 2014 में सरकार ने जब डाक विभाग के ऊपर बदलाव का फैसला लिया तब से डाक विभाग की कार्य क्षमता पर बहुत बदलाव हुए हैं।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
6. सरकार ने अपने कैडर और नेटवर्क के मदद से विभाग को मजबूत करने का फैसला किया था जिसमें डाक परिवर्तन कार्यक्रम के तहत लगभग 40 सरकारी योजनाओं को डाक विभाग के माध्यम से वितरित किया जा रहा है।
7.अब डाक विभाग में ई-लर्निंग पोर्टल के माध्यम से विभाग में बहुत से बदलाव होंगे विभाग के कर्मचारियों को ऑनलाइन मोड में कार्य करने में भी सरलता होगी और इसके साथ साथ इसके ग्राहक को सहायता होगी। ई-लर्निंग पोर्टल के तहत डाक विभाग के कर्मचारी डाक विभाग से संबंधित सभी कार्यों को ऑनलाइन मोड में कैसे काम करना है यह सीख पाएंगे।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |