नौसेना कैप्टन एमी बौर्नश्मिट अमेरिकी परमाणु वाहक पोत की कमान संभालने वाली पहली महिला बनीं

Safalta Experts Published by: Abhivardhan Bajpayee Updated Wed, 05 Jan 2022 11:15 PM IST

Source: सोशल मीडिया

हाल ही में अमेरिका नौसेना का विमानवाहक पोत 'यूएसएस अब्राहम लिंकन', कैप्टन एमी बौर्नश्मिट के नेतृत्व में इस सप्ताह तैनाती के लिए सैन डिएगो से रवाना हुआ । इस प्रकार बौर्नश्मिट अमेरिकी नौसेना के इतिहास में किसी परमाणु वाहक का नेतृत्व करने वाली पहली महिला बन गईं। उल्लेखनीय है कि 2016 से 2019 के बीच 'यूएसएस अब्राहम लिंकन' की कार्यकारी अधिकारी के रूप में पहले सेवाएं दे चुकीं बौर्नश्मिट ने पिछले वर्ष अगस्त में एक समारोह के दौरान कैप्टन वाल्ट स्लाटर से कमान अपने हाथ में ली थी। ध्यातव्य है कि विमान वाहक पोत अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप के हिस्से के रूप में 3 जनवरी 2022 को नेवल एयर स्टेशन नॉर्थ आइलैंड से तैनात किया गया।
बौर्नश्मिट ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा  "जब आपको पता चलता है कि आपको उन लोगों की देखभाल का काम दिया गया है, जिन्हें राष्ट्र की सुरक्षा के लिए चुना गया है, तो जिम्मेदारी का इससे अधिक विनम्र भाव और कुछ नहीं हो सकता।"


महाराष्ट्र की 'मदर टेरेसा' कही जाने वाली प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता सिंधुताई सपकाल का 74 वर्ष की आयु में निधन


संयुक्त राज्य अमेरिका
  • राजधानी -वाशिंगटन डीसी
  • राष्ट्रपति - जो बाइडेन
  • उपराष्ट्रपति - कमला हैरिस
  • राजकीय मुद्रा - यूएस डॉलर
  • सबसे बड़ा शहर - न्यूयॉर्क