NExT Replaced NEET PG Exam, NExT ने किया NEET PG परीक्षा को रिप्लेस, जाने क्या है एनईएक्सटी एग्जाम

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 10 Nov 2022 11:20 AM IST

Highlights

पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर दाखिला होगा।

Source: safalta

NExT Replaced NEET PG Exam : मेडिकल के क्षेत्र या एमबीबीएस में करियर बनाने वाले छात्रों के लिए एक बड़ी खबर आई है। देश के सबसे बड़े एंट्रेंस एग्जाम में से 1 नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पीजी NEET PG अगले साल आखरी बार आयोजित किया जा सकता है।
देश में नेशनल मेडिकल कमीशन एनएमसी ने NEET PG एंट्रेंस टेस्ट को लेकर एक रिप्लेसमेंट प्लान तैयार किया है। इसके अलावा एमबीबीएस डिग्री पीजी में एडमिशन प्रैक्टिस के लिए और विदेशों में एडमिशन लेने के लिए भी यह एग्जाम देना अनिवार्य हो सकता है।  अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here


NExT से होगा मेडिकल कोर्स में एडमिशन 

न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के रिपोर्ट के मुताबिक मेडिकल पोस्टग्रेजुएट कोर्स में दाखिला लेने के लिए अगले साल 2023 अप्रैल-मई में होने वाली NEET PG का एग्जाम आखिरी परीक्षा हो सकता है, इसके बाद पीजी मेडिकल कोर्स में एडमिशन लेने के लिए नेशनल एग्जिट टेस्ट के रिजल्ट के आधार पर दाखिला होगा।  Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
 

दिसंबर 2023 में हो सकता है NExT एग्जाम 

ऑफिशियल रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार 8 नवंबर 2022 को हुए नेशनल मेडिकल कमीशन के हाई लेवल मीटिंग में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय को यह बताया गया है कि दिसंबर 2023 में नेशनल एग्जिट टेस्ट एग्जाम का आयोजन हो सकता है।  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application
 


पुराने बैच के छात्रों को भी देना होगा नेशनल एग्जिट टेस्ट 

नेशनल एग्जिट टेस्ट दिसंबर 2023 में आयोजित की जाती है तो 2019-2020 बैच के एमबीबीएस छात्रों को परीक्षा देना होगा। कमीशन ने यह कहा है कि इस परीक्षा के रिजल्ट के आधार पर 2024 - 2025 बैच के स्नातकोत्तर चिकित्सा पाठ्यक्रमों में एंट्री के लिए भी किया जा सकता है। एडमिशन प्रैक्टिस लाइसेंस और फॉरेन स्टूडेंट के लिए भी होगा यह एग्जाम जरूरी। एनएमसी के मुताबिक नेक्स्ट योग्यता फाइनल ईयर की एमबीबीएस डिग्री, मॉडर्न मेडिकल की प्रैक्टिस के लिए एक लाइसेंस एग्जाम और पीजी कोर्स में क्वालिफिकेशन के आधार पर एडमिशन और भारत में प्रैक्टिस करने के इच्छुक विदेशी मेडिकल ग्रेजुएट छात्रों के लिए एक यह NExT एग्जाम स्क्रीनिंग परीक्षा के रूप में काम करेगा। नेक्स्ट एग्जाम आयोजित करने के लिए परीक्षा के तौर-तरीके, सिलेबस टाइप और पैटर्न जैसी तैयारी की आवश्यकता होती है,जिसके लिए छात्रों को तैयारी के लिए पर्याप्त समय देना होगा। मेन एग्जाम से पहले मॉक टेस्ट करने होंगे। ऑफिसर का कहना है कि सभी को समान अवसर देने के लिए नेक्स्ट एग्जाम बहुत महत्वपूर्ण होगा, चाहे छात्र ने भारत में ट्रेनिंग की हो या विदेश में यह विदेशी मेडिकल ग्रैजुएट्स और आपसी मान्यता की समस्या को का समाधान करेगा।

 एम्स दिल्ली आयोजित कर सकता है नेक्स्ट एग्जाम 

रिपोर्ट में यह कहा गया है कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज  के बजाय अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एआईआईएमएस नई दिल्ली इस परीक्षा का आयोजन कर सकता है। इस मामले पर अभी फैसला लेना बाकी है।

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book  DOWNLOAD NOW
October Current Affairs E-book DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ