Pradhan Mantri Ji-Van Yojana,प्रधानमंत्री जी-वन योजना क्या है, जाने इसके बारे में विस्तार से

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Sat, 23 Jul 2022 10:24 PM IST

Source: Safalta

Pradhan Mantri Ji-Van Yojana : भारत सरकार ने प्रधानमंत्री जीवन योजना के अंतर्गत इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल कार्यक्रम को 2003 में लागू किया था। इसके अंतर्गत पेट्रोल में एथेनॉल को मिलाकर पर्यावरण को जीवाश्म इंधन के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान और पोलूशन से बचाना था।
इसके साथ-साथ कच्चे तेल के इंपोर्ट को कम कर विदेशी मुद्रा को भी बचाना था। वर्तमान में EBP 21 राज्यों और  केंद्र शासित प्रदेशों में चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत तेल विपणन कंपनियों के लिए पेट्रोल में 10% तक इथेनॉल को मिलाना अनिवार्य रूप से तय किया गया है। मौजूदा नीति के अंतर्गत पेट्रोकेमिकल के अलावा मोलासिस और नॉन फीड स्टॉक प्रोडक्ट जैसे सेल्यूलोज़ और लिग्नोसेयूलोज़ जैसे प्रोडक्ट से इथेनॉल प्राप्त करने की अनुमति सरकार ने दी है। 
 अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here
 

JULY Month Current affair-  DOWNLOAD NOW

Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

 सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस  ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application                       

जी-वन योजना का उद्देश्य क्या है


 पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने साल 2022 तक पेट्रोल में 10 परसेंट इथेनॉल को मिलाने के लक्ष्य को तय किया है। जिसके तहत इथोनॉल की कीमत को ज्यादा रखने और इथेनॉल के खरीदने की प्रोसेस को सरल करने के तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद भी साल 2018 के दौरान 150 करोड़ लीटर एथेनॉल की खरीदी की गई थी। प्रधानमंत्री जी-वन योजना का मुख्य उद्देश्य देश में दूसरी पीढ़ी की इथेनॉल क्षमता को डेवलप करने और इस क्षेत्र में नए-नए इन्वेस्टमेंट को लाने का प्रयास किया गया है।

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
Monthly Current Affairs May 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs April 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs March 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs February 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs January 2022  डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs December 2021 डाउनलोड नाउ
 

 इस योजना का के बारे में


इस योजना के अंतर्गत 12 प्रोजेक्ट को वाणिज्य स्तर पर दूसरी पीढ़ी 2G के इस प्रोजेक्ट को प्रदर्शन लेवल पर दो चरणों में फाइनेंसियल हेल्प दी जाएगी
पहले चरण के अंतर्गत 2018 2019 से 2022-2023   इस चरण में 6 कमर्शियल प्रोजेक्ट और 5 प्रदर्शन स्तर वाली प्रोजेक्ट को फाइनेंशियल सहायता दी जाएगी।
दूसरा चरण (2020-21 से 2023-24) इस चरण के अंतर्गत बाकी बची 6 कमर्शियल प्रोजेक्ट और 5 प्रदर्शन स्तर वाली प्रोजेक्ट को फाइनेंसियल हेल्प दी जाएगी।
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें