President Election Process in India: चुनाव आयोग ने जारी की 16वें राष्ट्रपति चुनाव की अधिसूचना. जानिए कैसे होता है चुनाव

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Fri, 10 Jun 2022 11:43 AM IST

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
कल 9 जून 2022 को भारतीय चुनाव आयोग ने 16वें राष्ट्रपति पद के चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. वर्त्तमान राष्ट्रपति माननीय श्री रामनाथ कोविंद जी का कार्यकाल 24 जुलाई 2022 को समाप्त होने जा रहा है. भारत में राष्ट्रपति की चुनाव प्रक्रिया, चुनाव आयोग के द्वारा संचालित की जाती है. भारतीय संविधान के भाग 5 की अनुच्छेद संख्या 62 के अनुसार राष्ट्रपति का कार्यकाल पूर्ण होने के पश्चात उत्पन्न होने वाली पद की रिक्ति को भरने के लिए वर्त्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल समाप्त होने के पूर्व हीं नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव प्रक्रिया का सञ्चालन करना होता है, ताकि पद के रिक्ति की स्थिति उत्पन्न ना हो. नए राष्ट्रपति के चुनाव की अधिसूचना वर्त्तमान राष्ट्रपति की पदावधि समाप्त होने के 60 दिन पूर्व या उसके बाद जारी की जा सकती है. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. 
Half Yearly Current Affair 2022 (Hindi) DOWNLOAD NOW
GK Capsule Free pdf - Download here
President of India From 1950 to 2022


आगे होने वाली राष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले निर्वाचन मंडल में संसद के सदस्य और विधायक शामिल का उपयोग किया जायेगा. संसद में शामिल मनोनीत सदस्य, सभी राज्यों की विधान सभाओं में शामिल मनोनीत सदस्य, विधान परिषदों के निर्वाचित एवं मनोनीत सदस्य और दिल्ली एवं पुदुचेरी की विधान सभाओं के मनोनीत सदस्य इस चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा नहीं ले सकते. राष्ट्रपति द्वारा नामित सदस्य राष्ट्रपति चुनाव में भाग नहीं लेते.

ज्ञातव्य हो कि राष्ट्रपति पद के लिए होने वाली चुनाव प्रक्रिया एक अप्रत्यक्ष चुनाव प्रक्रिया होती है. संविधान के भाग 5 के अनुच्छेद 54 के अनुसार राष्ट्रपति का चुनाव इलेक्टोरल कॉलेज में शामिल सदस्यों के माध्यम से होता है. पहले इलेक्टोरल कॉलेज में लोकसभा के निर्वाचित सदस्य, राज्यसभा के निर्वाचित सदस्य, सभी राज्यों की विधानसभाओं के निर्वाचित सदस्य हीं शामिल होते थे लेकिन 1992 के 70वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा दिल्ली और पुदुचेरी के विधानसभा के निर्वाचित सदस्यों को भी इलेक्टोरल कॉलेज में शामिल कर दिया गया. यह यह वोटिंग प्रक्रिया सीक्रेट वैलेट के माध्यम से संपन्न की जाती है. इस वोटिंग प्रक्रिया में हर एक सदस्य के पास एक सिंगल ट्रान्सफरेबल वोट होता है. जीतने के लिए कितने वोट चाहिए यह पहले से हीं निर्धारित होता है.  वोटिंग करने वाले  सदस्य प्राथमिकता के आधार पर राष्ट्रपति चुनाव में खड़े होने वाले उम्मीदवारों के नाम के आगे अल्फ़ाबेटिकल या रोमन में 1, 2 या 3 अंक अंकित करते हैं. ये अपनी प्राथमिकताओं को शब्दों के माध्यम से अंकित नहीं कर सकते. अगर कोई सदस्य अपनी पहली प्राथमिकता अंकित नहीं करता और बाकी के दो करता भी है तो उसका वोट रद्द हो जाता है. मतदान केंद्र में डेजिगनेटेड ऑफिसर्स द्वारा मतपत्र के साथ अपना पेन भी उपलब्ध कराया जाता है.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  


राष्ट्रपति बनने के लिए क्या-क्या योग्यताएँ आवश्यक हैं ?

भारत के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने वाले व्यक्ति के लिए -
  • व्यक्ति का भारत का नागरिक होना आवश्यक है.
  • उम्मीदवार की  35 वर्ष की आयु पूर्ण होनी चाहिए .
  • वह लोकसभा का सदस्य बनने के लिए आवश्यक सभी शर्तों को पूर्ण करता हो.
  • उम्मीदवार किसी सरकारी लाभ के पद पर पदस्थापित ना हो.
बाबरी मस्जिद की समयरेखा- बनने से लेकर विध्वंस तक, राम जन्मभूमि के बारे में सब कुछ
जाने क्या था खिलाफ़त आन्दोलन – कारण और परिणाम
2021 का ग्रेट रेसिग्नेशन क्या है और ऐसा क्यों हुआ, कारण और परिणाम
जानिए मराठा प्रशासन के बारे में पूरी जानकारी


कैसे होती है वोटों की गिनती ?
  • सबसे अधिक वोट मिल जाने से जीत नहीं होती है बल्कि
  • वोट वैल्यू के आधे से अधिक वोट मिलने पर जीत होती है.
  • पहले से हीं तय कर लिया जाता है कि कितने वोट मिलने पर जीत सुनिश्चित होगी.
  • चुनाव जीतने के लिए 5,49,452 वोट आवश्यक है.

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off