Poshan Maah Theme, पोषण माह के विषय वस्तु क्या-क्या थे, जाने इसके बारे में विस्तार से

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Thu, 13 Oct 2022 09:21 PM IST

Source: safalta

Poshan Maah Theme : एक स्वस्थ और सुपोषित भारत के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान को लेकर पांचवी राष्ट्रीय पोषण माह 1 से 30 सितंबर तक साल 2022 के दौरान आयोजित किया गया था। जिसमें देश भर में अलग-अलग विषय वस्तु के तहत 15 करोड़ अधिक गतिविधियों का आयोजन किया गया था।
पांचवी पोषण माह से पहले इस अभियान की 40 करोड़ अधिक  की सामूहिक गतिविधियों के साथ चार पोषण माह और पोषण पखवाड़ा आयोजित हो चुके हैं। इस पोषण माह के दौरान ग्राम पंचायत में सभी गतिविधियों को केंद्र बिंदु बनाया गया है। इससे जमीन स्तर पर विभिन्न समितियों का संगठित करने में सहायता मिलती है।  इनमें ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण समिति, विद्यालय प्रबंधन समिति, शिक्षा समिति और जल एवं पर्यावरण संरक्षण समिति योजना और विकास समिति सामाजिक न्यायस्थाई समिति शामिल है। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here

पोषण माह के विषय वस्तु


 पोषण पंचायतों को सभी गतिविधियों को केंद्र मानते हुए साल 2022 के पोषण माह के लिए व्यापक विषय वस्तु इस प्रकार से हैं, महिला और स्वास्थ्य, बच्चा और शिक्षा, लैंगिक संवेदनशील जल मैनेजमेंट और महिलाओं एवं बच्चों के लिए पारंपरिक भोजन रखी गई थीं। महिला और स्वास्थ्य विषय वस्तु के अंतर्गत पूरे देश में आयोजित की जाने वाली प्रमुख गतिविधियों में  एनीमिया टेस्ट व जागरूकता अभियान, प्रसव पूर्व जांच शिविर, माहवारी  स्वच्छता पर जागरूकता अभियान और हेंडवॉस एवं स्वच्छता पर भी अन्य गतिविधियां पंचायत स्तर पर शामिल थी।  सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application


 इसके अलावा अन्य प्रमुख विषय वस्तु में बच्चा और शिक्षा पोषण भी, पढ़ाई भी साल 2022 के पोषण माह के दौरान गति प्राप्त की है। इसके तहत है 6 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए विद्यालय से पहले ही क्वालिटी पूर्ण शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करने का आवाहन किया गया है। इस विषय वस्तु के अंतर्गत बच्चों की देखभाल और उनकी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करते हुए लगभग  81 लाख गतिविधियां आयोजित की गई थी। शुरुआती शिक्षा के लिए सामान्य संवेदीकरण के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में भी शिक्षा के लिए स्वदेशी और स्थानीय रूप से मौजूद खिलौने का उपयोग एवं इसके विकास को राष्ट्रव्यापी बढ़ावा दिया गया था।

 पोषण पखवाड़ा के बारे में


 साल 2022 के दौरान आंगनवाड़ी केंद्रों में जल संरक्षण व प्रबंधन पर लैंगिक सेंसिटिव अवेयरनेस और जनजातीय क्षेत्रों में पारंपरिक खाद्य पदार्थों पर फोकस विषय वस्तु के अंतर्गत की गई सफल गतिविधियों के बाद पोषण माह में इन प्रमुख विषय वस्तु से संबंधित गतिविधि को जारी किया गया है । रेन वाटर हार्वेस्टिंग के निर्माण के लिए आंगनवाड़ी केंद्र को चिन्हित करने को लेकर वर्कशॉप,  संगोष्ठियों और अभियान के माध्यम से लैंगिक संवेदनशील जल प्रबंधन व संरक्षण की विषय वस्तु पर लगभग 43 लाख  गतिविधियों को पूरा किया गया है।  Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

स्वदेशी खिलौने का उपयोग


 आंगनवाड़ी केंद्रों में बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा और विकास के लिए स्वदेशी खिलौना एक महत्वपूर्ण उपकरण है, इसलिए देश के अलग-अलग हिस्सों के लगभग 9 स्थानीय पारंपरिक खिलौने समूह की ओर से स्वदेशी खिलौने का स्टॉल लगाया गया था, जिनमें से प्रमुख है आंध्र प्रदेश से एटिकोप्पका, कोंडापल्ली, उत्तर प्रदेश से चित्रकूट, वाराणसी, कठपुतली शिल्प राजस्थान, कर्नाटक से मैसूर, मैंगलोर, चन्नापटना और मध्य प्रदेश में इंदौर आदि शामिल हैं। 

सुपोषित भारत के बारे में


 भारत सरकार का पोषण अभियान बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान करवाने वाली माताओं के लिए पोषण संबंधी परिणाम में सुधार लाने के लिए कार्यक्रम है जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री ने 8 मार्च 2018 को की थी। जन आंदोलन के माध्यम से अभियान के उद्देश्य को पूरे भारत में पोषण से जुड़े व्यवहार में बदलाव लाना था। जिससे माननीय प्रधानमंत्री के सुपोषित भारत के सपने को पूरा करने में योगदान मिल सके। 15 वें वित्त आयोग की अवधि के लिए आंगनबाड़ी सेवाओं और किशोरी लड़कियों के लिए योजना के साथ पोषण अभियान सक्षम आंगनवाडी व पोषण 2.0 नाम से एक एकीकृत पोषण सहायता कार्यक्रम है। इस पोषण अभियान के अंतर्गत पोषण केंद्रित जन आंदोलन पोषण माह और पोषण पखवाड़ा के रूप में साल में दो बार आयोजित किया जाता है, जिससे पोषण, स्वास्थ्य, शिक्षा और समानता हासिल की जा सके।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
 
October Current Affairs E-book  DOWNLOAD NOW
September Month Current affair DOWNLOAD NOW
August  Month Current Affairs 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs July 2022 डाउनलोड नाउ