SBI Exam Calendar 2023, SBI के विभिन्न परिक्षाओं के कैलेंडर यहां देखें

Chanchal Singh

Chanchal is experienced hindi content writer, managing current affairs and news desk at safalta education.

Highlights

भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है, जो कि SBI Cleark, SBI.PO और SBI SO जैसे विभिन्न पदों की भर्ती के लिए हर साल नोटिफिकेशन जारी करता है

Source: safalta

SBI Exam Calendar 2023 : हर साल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया SBI द्वारा हर साल विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित की जाती है, लेकिन इनमें से कुछ पदों के लिए नियमित आधार पर ही परीक्षा आयोजित की जाती है। वे सभी उम्मीदवार जो एसबीआई के जॉब परीक्षाओं में पास होना चाहते हैं या एसबीआई में करियर बनाना चाहते हैं, वह जान लें कि एसबीआई की आने वाली परीक्षाओं की महत्वपूर्ण तिथि क्या है।

ऐसे में इस लेख में हमने एसबीआई परीक्षा साल 2022 - 23 के लिए एसबीआई एग्जाम कैलेंडर बनाया है, जो कि आपको एसबीआई में विभिन्न पदों के होने वाले परीक्षाओं के महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में बताया गया।

 एसबीआई कैलेंडर क्या है 

भारतीय स्टेट बैंक भारत का सबसे बड़ा कमर्शियल बैंक है, जो कि SBI Cleark, SBI.PO और SBI SO जैसे विभिन्न पदों की भर्ती के लिए हर साल नोटिफिकेशन जारी करता है, इस कैलेंडर में एसबीआई बैंक से जुड़े सभी परीक्षाओं को लेकर डेटसीट बनाई गई है। जिसमें बैंक या एसबीआई में करियर बनाने वाले सभी उम्मीदवार कैलंडर चैक कर परीक्षा के लिए आवेदन कर विभिन्न पदों के लिए चुने जाते हैं। भारतीय स्टेट बैंक के एग्जाम कैलेंडर यहां देखें 

 
ऑर्गेनाइजेशन भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई
परीक्षा का नाम एसबीआई परीक्षा 2023
पोस्ट क्लर्क SO, PO 
कैटेगरी बैंक की नौकरी
सिलेक्शन प्रोसेस प्रीलिम्स, मेन्स, इंटरव्यू (पद के ऊपर निर्भर)
वैकेंसी जल्दी सूचित की जाएगी
जॉब लोकेशन पोस्ट के ऊपर निर्भर करता है
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन
ऑफिशियल वेबसाइट  @sbi.co.in
परीक्षा वर्ष  2023
 

नीचे दिए गए टेबल में आप एसबीआई जॉब परीक्षा के कैलेंडर विस्तार से देख सकते हैं। 
 

एसबीआई क्लर्क एग्जाम कैलेंडर 

भारतीय स्टेट बैंक एसबीआई क्लर्क जूनियर एसोसिएट, कस्टमर सपोर्ट और सेल्स उम्मीदवारों के लिए यह महत्वपूर्ण तिथियां हैं, जहां से यह नोटिफिकेशन में तिथि के बारे में जान सकते हैं।

ऑर्गेनाइजेशन स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
पोस्ट नाम क्लर्क जूनियर एसोसिएट
 वैकेंसी 5486
कैटेगरी रिक्रूटमेंट
एप्लीकेशन मोड ऑनलाइन एग्जाम
एग्जाम डेट 12,19,20 नवंबर 2023 एक्सपेक्टेड
एग्जाम मोड  ऑनलाइन मोड
  रिक्रूटमेंट प्रोसेस  प्री-मेन्स
सैलरी  Rs. 26,000- Rs. 29,000
ऑफिशल वेबसाइट  sbi.co.in

 

एसबीआई PO प्रोबेशनरी ऑफिसर एग्जाम कैलेंडर

 SBI PO की नौकरी के लिए उम्मीदवार इस टेबल में एग्जाम से जुड़े महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन डेट्स जासे, प्रीलिम्स, मेन्स, इंटरव्यू के परीक्षा कब होगी ये भी जान सकते हैं।  उम्मीदवारों का सपना होता है, ऐसे में उन्हें एसबीआई पीओ बनने के लिए 3 चरणों को पास करना होता है जिसमें आते हैं प्रीलिम्स मेन्स और इंटरव्यू या जीडी, अगर यह तीनों चरण कोई उम्मीदवार पार कर लेते हैं तो उन्हें sbi.po बनाया जाता है।

एसबीआई पीओ नोटिफिकेशन    21 सितंबर 2022
एसबीआई पीओ प्रीलिम्स एग्जाम डेट 17, 18, 19, 20, दिसंबर 2022
sbi.po मेन्स एग्जाम डेट  जनवरी, फरवरी  2023
एसबीआई पीओ इंटरव्यू डेट  फरवरी, मार्च 2023
 

 

 

 

एसबीआई SO स्पेशलिस्ट ऑफीसर एग्जाम कैलेंडर

 एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफीसर पद के लिए कैलेंडर नीचे दिए गए हैं जिसमें एसबीआई बनने के लिए इस टेबल में महत्वपूर्ण तिथि दिए गए हैं जिसे उम्मीदवार एसओ कपरीक्षा के नोटिफिकेशंस, प्री, मेन्स और इंटरव्यू की डेट दी गई है जिसे आप देखकर जान सकते हैं कि  SBI SO का एग्जाम कब होगा और उसके लिए आपके पास तैयारी के लिए कितना वक्त बचा है और कैसे आपको तैयारी करनी है।  
 

एसबीआई ऐसो ऑफिशल नोटिफिकेशन तारीख सितंबर 2023
ऑनलाइन एप्लीकेशन जमा करने की तारीख  सितंबर 2023
आवेदन जमा करने की आखिरी तारीख  अक्टूबर 2023
परीक्षा तिथि जल्दी सूचित की जाएगी
 इंटरव्यू तिथि जल्दी सूचित की जाएगी
 एसबीआई ऐसो 2023 रिजल्ट तारीख  जल्दी सूचित की जाएगी
पद एसबीआई स्पेशलिस्ट ऑफीसर B
एसबीआई परीक्षा वर्ष  साल 2023

 

एसबीआई पीओ मेन्स एग्जाम कब होगी?  

जनवरी-फरवरी साल 2023 के आसपास ।

एसबीआई पीओ का इंटरव्यू कब होगी?

फरवरी-मार्च 23। 

एसबीआई में विभिन्न पदों में नौकरी के लिए अप्लाई कहां करें? 

एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर। 

एसबीआई में जॉब के कितने मुख्य पोस्ट होते हैं?

 3 - क्लर्क एसओ और पीओ। 

SBI SO का फुल फॉर्म क्या है?

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया स्पेशलिस्ट ऑफीसर। 

एसबीआई पीओ का फुल फॉर्म क्या है?

 एसबीआई प्रोबेशनरी ऑफिसर।