आईआईटी दिल्ली के अलावा यह इंस्टीट्यूट है शामिल टॉप 200 रैंकिंग में
आईआईटी दिल्ली के अलावा जिस इंस्टीट्यूट का नाम शामिल किया गया है वह है इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी बेंगलुरु एवं आईआईटी मुंबई, आईआईएससी बेंगलुरु के साथ iit-bombay यह तीनों को साल 2021 की तुलना में आईआईएससी बेंगलुरु तीन स्थान ऊपर उठ गया है और iit-bombay 97वें स्थान से 72 वें स्थान पर आया है। GK Capsule Free pdf - Download here
अमेरिका के यह इंस्टिट्यूट है शामिल
वैश्विक स्तर पर अगर बात करें तो अमेरिका का जलवा इस इंडेक्स में कायम है। यूएस की चार यूनिवर्सिटी को इंडेक्स में शामिल किया गया है। मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलॉजी, कैलिफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी इन इंस्टीट्यूट ने टॉप 50 पर स्थान बनाए हैं, टॉप 250 में अमेरिका के कुल 55 विश्वविद्यालयों को शामिल किया गया है। जिसके बाद फ्रांस के 18 कॉलेज और यूके के 14 इंस्टिट्यूट को इस इंडेक्स में जगह दी गई है, जिसके बाद टॉप टेन में सिंगापुर और जापान ने जगह बनाई है।
Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
इन देशों को पछाड़ा भारत ने
भारत ने इस जारी लिस्ट में 44 देशों को शामिल किया गया है, जिसमें 250 में 7 संस्थानों को भारत की संख्या के मामले में स्वीडन, हांगकांग, इटली एवं सिंगापुर जैसे देशों से आगे 13वें स्थान पर बना हुआ है। इस सर्वे में भाग लेने वाले इम्प्लॉयर्स ने साल 2022 में लगभग 8,00,000 स्नातक जॉब एवं प्लेसमेंट प्रोवाइड करवाए हैं। अब यह सर्वे अपने 12वें स्तान में प्रवेश कर चुका है, जिसमें दुनिया भर के नियोक्ताओं के 98,014मतों को शामिल किया गया है।
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |