Under 19 World Cup Final:भारत-इंग्लैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल , टीम इंडिया ने लगातार 4 बार बनाई फाइनल में जगह

safalta experts Published by: Chanchal Singh Updated Sat, 05 Feb 2022 06:48 PM IST

Highlights

1.इंग्लैंड ने इस सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी।
2.वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर 8वें फाइनल के लिए जगह बना लिया है।

Source: Safalta

Ind vs Eng U-19 WC Final: एंटिगा में आज शाम 6.30 बजे से भारत-इंग्लैंड के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अब तक लगातार पांच मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई है। फाइनल में कप्तान यश धूल पर सबकी नज़र रहेंगी, जिन्होंने सेमिफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक जड़ा था. वहीं, बल्लेबाज़ शेख राशिद, स्पिन गेंदबाज़ निशांत सिंधु और विक्की ओस्तवाल भी बेहतरीन खेल रहे हैं।  टीम इंडिया ने विश्व कप का खिताब 4 बार अपने नाम किया है और 3 बार उसे फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।
इंग्लैंड इस टूर्नामेंट में अपना दूसरा फाइनल मुकाबला खेलेगा। इंग्लैंड अभी तक सिर्फ एक बार बस 1998 में इस टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचा था और उस टूर्नामेंट का विजेता बना था।
General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

इंग्लैंड और भारत ने फाइनल में जगह बनाई है


इंग्लैंड ने इस सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई थी। वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में जीत दर्ज कर 8वें फाइनल के लिए जगह बना लिया है।
 भारतीय टीम ने साल 2020 में भी इस टूर्नामेंट का फाइनल खेला था लेकिन जूनियर टीम इंडिया को इस मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा । इसके अलावा भारतीय टीम लगातार 4 बार अंडर-19 विश्व कप फाइनल खेलने वाली पहली टीम बनेगी।

भारतीय टीम की अब तक की प्रदर्शन


1.भारतीय टीम ने साल 2000 में पहली बार अंडर-19 विश्व कप का फाइनल खेला था. मोहम्मद कैफ के नेतृत्व में टीम ने श्रीलंका को हराकर पहली बार इस टूर्नामेंट में जीत हासिल किया था।
2.साल 2006 में भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेला था. रविकांत शुक्ला के नेतृत्व में टीम इंडिया को एक लो स्कोरिंग मुकाबले में 38 रनों से मात मिली थी।
3.2008 में मलेशिया में हुए अंडर-19 विश्व कप मुकाबले में विराट कोहली के नेतृत्व में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को एक करीबी मुकाबले में 12 रनों से हराकर दूसरी बार यह उपाधि भारत के नाम की थी।
4.साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने होस्ट ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट हराकर तीसरी बार टूर्नामेंट अपने नाम किया. इस फाइनल के कप्तान थे उन्मुक्त चंद 
5.साल 2016 में ईशान किशन की कप्तानी में टीम इंडिया ने अपना पांचवां फाइनल खेला और चौथी बार विजेता का तमगा हासिल करने से चूक गए. इस फाइनल में वेस्टइंडीज ने टीम इंडिया को मात दिया था।
6.साल 2018 में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में हराकर चौथी बार विश्व विजेता बना था।
7.साल 2020 में खेले गए टूर्नामेंट में टीम इंडिया को बांग्लादेश के खिलाफ हार मिली थी ।
Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करे