अतुल केशप को बनाया गया US इंडिया बिजनेस काउंसिल का अध्यक्ष

Safalta Experts Published by: Abhivardhan Bajpayee Updated Wed, 05 Jan 2022 11:45 PM IST

Source: सोशल मीडिया

हाल ही में अमेरिकी चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा भारतीय मूल के अमेरिकी राजदूत अतुल केशप (Atul Keshap) को यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। अतुल केशप की नियुक्ति 5 जनवरी 2022 से प्रभावी होगी।
यह काउंसिल यूएस चैंबर ऑफ कामर्स के एक भाग के रूप में कार्य करता है । उल्लेखनीय है कि अतुल केशप लंबे समय तक अमेरिकी विदेश मंत्रालय में काम कर चुके हैं | वह भारत के अमेरिकी दूतावास में 'चार्ज डि अफेयर' (अंतरिम राजदूत) के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं। केशप अमेरिकी सरकार में कई सीनियर पदों पर सेवा दे चुके हैं।केशप ने कहा कि वे अमेरिका और भारत के बीच रिश्तों को और मजबूत करने की दिशा में काम करने के लिए उत्साहित हैं। उनका कहना है कि USIBC के अध्यक्ष के रूप में सेवा करने की तुलना में और कोई बेहतर जगह नहीं होगी, जो दोनों देशों के बीच व्यवसायिक संबंधों को बढ़ाने के लिए है। भारतीय मूल के अतुल केशप श्रीलंका और मालदीव में अमेरिका के राजदूत रह चुके हैं। केसप, रिचर्ड राहुल वर्मा के बाद इस क्षेत्र में नियुक्त किए जाने वाले भारतीय मूल के दूसरे राजनयिक थे। केशप का संबंध मूल रूप से पंजाब से है। उनके पिता केशप चंदर सेन पंजाब निवासी थे वह बाद में नाइजीरिया में यूएन डेवलपमेंट इकोनॉमिस्ट के तौर पर काम करने लगे। अतुल का जन्म नाइजीरिया में ही 1971 में हुआ था |

IBPS PO Prelims Result 2022 Out: Check the Direct link to Download Result

संयुक्त राज्य अमेरिका 

  • राजधानी - वाशिंगटन डीसी
  • राष्ट्रपति - जो बाइडेन
  • उपराष्ट्रपति -कमला हैरिस
  • सबसे बड़ा शहर - न्यूयॉर्क
  • राजकीय मुद्रा- यूएस डॉलर