Virat Kohli Biography, जाने विराट कोहली के प्रारंभिक जीवन, शिक्षा और करियर के बारे में विस्तार से

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Fri, 04 Nov 2022 05:59 PM IST

Source: Safalta

Virat Kohli Biography : विराट कोहली भारत के ऐसे क्रिकेट प्लेयर है जिसे भारत के साथ-साथ दुनिया घर में सभी लोग जानते हैं। यह एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर है जो दाएं हाथ से खेलते हैं और देश के होनहार खिलाड़ियों में से एक है।

विराट को क्रिकेट को लेकर बचपन से ही प्रेम था जिसे देखकर इनके पिता ने इनका सही मार्गदर्शन किया और इस क्षेत्र में आगे बढ़ाया। क्रिकेट में दिए गए इनके योगदान के लिए 2017 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित किया था। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं   FREE GK EBook- Download Now. / GK Capsule Free pdf - Download here

 विराट कोहली का जीवन परिचय 


विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था। यह एक पंजाबी परिवार से आते हैं। इनका इनके पिता का नाम प्रेम कोहली था जो कि एक क्रिमिनल लॉयर थे। इनकी माता का नाम सरोज कोहली है, जो कि एक गृहणी है। इनके परिवार में इनके साथ एक बड़े भाई और एक बहन हैं। इनके पिता की मृत्यु 2006 में हो गई थी। इनके पिता ने इन्हें इनके कैरियर और क्रिकेट को लेकर बहुत सपोर्ट किया है।

विराट कोहली की शिक्षा


इनकी प्रारंभिक शिक्षा विशाल भारती पब्लिक स्कूल दिल्ली से हुई थी। इन्हें बचपन से क्रिकेट पर विशेष प्रेम था। जिसके चलते यह मात्र 8 साल की उम्र से ही अपने पिता के प्रोत्साहन के चलते क्रिकेट स्कूल में भर्ती हो गए। जिस स्कूल में इन्होंने पढ़ाई की है वहां सिर्फ शिक्षा पर ही ध्यान दिया जाता था, खेल की ट्रेनिंग नहीं दी जाती थी। तब इनके पिता ने इनकी स्कूल बदलने की सोंचे और ऐसे स्कूल में इनकी भर्ती करवाई जहां पर खेल और शिक्षा दोनों पर विशेष ध्यान दिया जाता है। इसके बाद इन्हें कक्षा 9वीं से इनको सेवियर कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल पश्चिम विहार दिल्ली में एडमिशन दिलवाया। खेल में रुचि होने के चलते इन्होंने मात्र 12वीं तक की शिक्षा हासिल की है और अपना पूरा समय उन्होंने क्रिकेट को दिया है। इन्होंने राजकुमार शर्मा से दिल्ली क्रिकेट अकैडमी में क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी। 

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Application

 

विराट कोहली का करियर


क्रिकेट की दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी है। यह एक मिडिल ऑडर बेट्समेन है, जिससे यह आराम से बैटिंग कर पाते हैं इसके साथ ही यह राइट आर्म के बॉलर भी हैं। सन 2002 में उन्होंने अंडर15 खेला था,  इसके बाद सन् 2004 में अंडर-17 में चुना गयी था। इसके चलते हर दिन इनके खेलों में बदलाव से 2006 में फर्स्ट क्लास डिबेट के लिए खेलने का अवसर मिला साथ ही 2008 में यह अंडर-19 के लिए चुने गए थे। इनका पहला अंडर-19 वर्ल्ड कप मैच मलेशिया में हुआ था इस मैच में इंडिया की जीत हुई थी यहां से इनके कहानी ने नया मोड़ लिया। इसके बाद इनका प्रदर्शन देखकर इनका चुनाव वन डे इंटरनेशनल के लिए किया गया। इन्होंने इस मैच में मात्र 19 साल की उम्र में ही श्रीलंका के खिलाफ खेला था और यह उनके लिए बहुत बड़ी बात थी इतनी जल्दी उनके एक के बाद एक मैच में सिलेक्शन होते गया और सन 2011 में वर्ल्ड कप खेलने का अवसर मिला था। उसमें भी इंडिया की जीत हुई थी इसके साथ सन् 2011 में इन्होंने टेस्ट मैच खेलना शुरू किया और टेस्ट मैच में अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया था। साल 2013 में इन्होंने ओडीआई में सेंचुरी बनाकर खुद को साबित किया था। इनके बाद मैच खेलने में यह लगातार सफल हुए और 2014 एवं 2016 में दो बार मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया था। इसी के साथ उन्होंने साल 2014 से 17 तक लगातार एक समान खेलकर भारत की जीत दर्ज कराई। इतने बेहतरीन प्रदर्शन के बाद इनकी गिनती सबसे अच्छे बल्लेबाजों में होने लगी थी।

Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize

विराट कोहली के खेल रिकॉर्ड

 
बल्लेबाजी करियर रिकॉर्ड
  एम इन No रन एच एस औसत बीएफ एसआर 100 200 50 4एस 6s
 ेस्ट 102 173 10 8074 254 49.53 14499 55.69 27 7 28 910 24
वनडे 262 253 39 12344 183 57.68 13296 92.84 43 0 64 1159 126
टी 20 113 105 31 3932 122 53.14 2840 138.45 1 0 36 350 116
आईपीएल 223 215 32 6624 113 36.2 5129 129.15 5 0 44 578 218

बॉलिंग करियर रिकॉर्ड
 
  एम इन बी No विकेट्स बीबीआई बीबीएम Econ औसत एसआर 5W 10W
टेस्ट 102 1 1 175 84 0 0/0 0/0 2.88 0.0 0.0 0 0
वनडे 262 48 641 665 4 1/15 1/15 6.22 166.25 160.25 0 0
टी 20 113 13 152 204 4 1/13 1/13 8.05 51.0 38.0 0 0
आईपीएल 223 26 251 368 4 2/25 2/25 8.8 92.0 62.75 0 0
 
करियर की जानकारी

टेस्ट डेब्यू- सबीना पार्क में बनाम वेस्टइंडीज़, 20 जून, 2011
अंतिम परीक्षण-एजबेस्टन में बनाम इंग्लैंड, 01 जुलाई, 2022
वनडे डेब्यू-बनाम श्रीलंका, रंगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में, अगस्त 18, 2008
पिछला वनडे- बनाम इंग्लैंड अमीरात ओल्ड ट्रैफर्ड में, 17 जुलाई 2022
टी20 डेब्यू-हरारे स्पोर्ट्स क्लब में बनाम जिम्बाब्वे, 12 जून 2010
अंतिम टी20-एडिलेड ओवल में बनाम बांग्लादेश, 02 नवंबर, 2022
आईपीएल डेब्यू- बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में, 18 अप्रैल, 2008
पिछला आईपीएल - बनाम राजस्थान रॉयल्स, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में, 27 मई, 2022
 
 

विराट कोहली के ब्रांड एंबेसडर की लिस्ट के बारे में 


यह क्रिकेटर होने के साथ-साथ कई कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं आइए जानते हैं इनके बारे में 

वाल्वोलाइन
फिलिप्स इंडिया
एमआरएफ टायर्स
रेमिट 2 इंडिया 
उबर इंडिया
विक्स इंडिया
बूस्ट एनर्जी ड्रिंक 
अमेरिकन टूरिस्टर
रॉयल चैलेंज एल्कोहल 
ऑडी इंडिया
मान्यवर
टीससोट
टू यम्म
पुमा
इसके अलावा और भी कंपनियों के साथ पार्टनर है।

विराट कोहली के अवार्ड 


विराट कोहली बहुत कम उम्र के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन और सफलता हासिल करने वाले खिलाड़ियों में से एक है। इन्होंने अपने मैच में कई रिकॉर्ड बनाकर एक अच्छा क्रिकेटर का खिताब अपने नाम किया है। खेल के क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए इन्हें कई सारे अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आइए जाते हैं इनके बारे में- 

2012 पीपल चॉइस अवॉर्ड फॉर फेवरेट क्रिकेटर
2012 आईसीसी ओडीआई प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड
2013 अर्जुन अवॉर्ड फॉर क्रिकेट
2017  सीएनएन-आईबीएन इंडियन ऑफ दी इयर 
2017  पद्मश्री पुरस्कार
2018  सर गर्फिएल्ड सोबर्स ट्रॉफी

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें

 

September  Month Current affair

Indian States & Union Territories E book- 
 Monthly Current Affairs May 2022
 DOWNLOAD NOW
Download Now
डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs April 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs March 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs February 2022 डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs January 2022  डाउनलोड नाउ
Monthly Current Affairs December 2021 डाउनलोड नाउ