July Month Current Affairs Magazine- DOWNLOAD NOW |
GK Capsule Free pdf - Download here |
पूरा मामला
यूनाईटेड स्टेट्स ने कहा है कि वह जुलाई में महीने में एक वर्चुअल समिट होस्ट करेगा. जुलाई में महीने में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन (Joe Biden) मिडिल ईस्ट के दौरे पर जाने वाले हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति के इस दौरे में इजरायल, फिलिस्तीन तथा सऊदी अरब के दौरे शामिल होंगे. यह दौरा 13 जुलाई से 16 जुलाई के बीच किया जाएगा. इसी के बीच में एक वर्चुअल समिट भी कंडक्ट कराया जाएगा जिसे I2U2 कहा गया है. इस समिट में चारों देशों के लीडर यानि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाईडेन (Joe Biden), इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्तली बेंनेट (Naftali Bennet) तथा UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नहयान(Mohammad Bin Zayad Al Nahyan) शामिल होंगे.I2U2 कोई बहुत नया ग्रुप नहीं है बस इसका नाम चेंज हो गया है. अक्टूबर 2021 में वेस्ट एशिया क्वार्ड (west asia quad) का वर्चुअल समिट हुआ था. इसमें भारत के एक्सटर्नल अफेयर मिनिस्टर एस जयशंकर भी शामिल हुए थे. इसी का नाम अब बदल कर यूएस ने I2U2 कर दिया है. तब यह कहा गया था कि ये चारों देश एक दूसरे को किस तरह इन्फ्रास्ट्रक्चर, टेक्नोलॉजी, ट्रेड आदि क्षेत्रों में सपोर्ट कर सकते हैं.
What India said at the Quad Summit: जापान में 24 मई को हुए Quad सबमिट में किसने क्या कहा पढ़िए यहां
नया समीकरण नया नाम
इस प्रकार इस नए समीकरण को आइ2यू2 (इंडिया-इजरायल और यूएई-यूएसए) का नाम दिया गया है. इन चारों देशों के प्रमुख लीडरों की पहली बैठक अगले महीने यानि जुलाई में होगी. I2U2 की इस बैठक में चारों देशों के बीच आर्थिक सहयोग के मुद्दे पर खास चर्चा होने की उम्मीद है.
अमेरिका की नीति
अमेरिका अब अपने गठबंधन को दुनिया भर में फिर से सक्रिय और पुनर्जीवित करना चाहता है और वह इस कोशिश में लगा भी हुआ है. इस शिखर सम्मेलन में जिन महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है उसमें यूक्रेन संघर्ष के बाद की स्थिति और विश्व खाद्य सुरक्षा पर विशेष वार्ता होने की सम्भावना जताई जा रही है. अमेरिकी राष्ट्रपति भवन की तरफ से कहा गया है कि राष्ट्रपति बाइडन (Joe Biden) भारत, इजरायल और यूएई के नेताओं से मिलने को लेकर काफी अधिक उत्सुक हैं.सामान्य हिंदी ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
पर्यावरण ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
खेल ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
साइंस ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
अर्थव्यवस्था ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
भारतीय इतिहास ई-बुक - फ्री डाउनलोड करें |
उपभोक्ता का बड़ा बाजार भारत
जैसा कि अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा है कि, भारत एक विशाल उपभोक्ता बाजार है. इसके अलावा यह उच्च तकनीक और अत्यधिक मांग वाले सामानों का भी एक बड़ा उत्पादक देश है. नेड प्राइस ने यह भी कहा कि I2U2 के ये चारों देश तकनीक, व्यापार, जलवायु, कोरोना महामारी और सुरक्षा से संबंधित विषयों पर भी बात करेंगे और भविष्य में ये इन क्षेत्रों के लिए मिलकर काम कर सकते हैं.संभावना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) सऊदी अरब से आयात किए जाने वाले कच्चे तेल की कीमत पर भी बातचीत करेंगे.