What is United Nations Peacekeeping Force : जानिए क्या है संयुक्त राष्ट्र शांति सेना ?

Safalta Experts Published by: Kanchan Pathak Updated Thu, 28 Jul 2022 10:50 PM IST

Highlights

संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान (United Nations Peacekeeping Operation) संयुक्त राष्ट्र द्वारा युद्धग्रस्त राष्ट्रों में व्यवस्था और स्थिरता लाने के लिए पुलिस आदि के माध्यम से किया जाने वाला शांति निर्माण कार्य हैं.

Source: Safalta.com

संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान, का काम संघर्ष या युद्ध से पीड़ित देशों में स्थायी रूप से शांति बहाल करने में मदद करना है. संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान (united nations peacekeeping operation) संयुक्त राष्ट्र द्वारा युद्धग्रस्त राष्ट्रों में व्यवस्था और स्थिरता लाने के लिए पुलिस आदि के माध्यम से किया जाने वाला शांति निर्माण कार्य हैं. संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान के अन्दर काम करने वाले सैनिकों को शान्ति सैनिक और इसके लिए निर्मित सेना को संयुक्त राष्ट्र शांति सेना कहते हैं. संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों को 'ब्लू हेलमेट' या 'ब्लू बेरेट्स' के नाम से जाना जाता है. संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के कर्मियों में कई देशों के सैनिक, सैन्य अधिकारी, पुलिस अधिकारी और नागरिक कर्मी शामिल भी हैं. अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं  FREE GK EBook- Download Now. / Advance GK Ebook-Free Download
July Month Current Affairs Magazine DOWNLOAD NOW 
Indian States & Union Territories E book- Download Now
 

आत्मरक्षा और जनादेश की रक्षा के अलावा बलप्रयोग निषिद्ध

हम जानते हैं कि शांति स्थापना में अद्वितीय ताकत है. संयुक्त राष्ट्र शांति अभियान में भी सच्चाई, शक्ति और दुनिया भर के पुलिस और सैनिकों को मुस्तैदी से तैनात रखने की क्षमता है. ये शांति रक्षक सैनिक देशों को सुरक्षा देकर संघर्ष से शांति की ओर बढ़ने में सहायता प्रदान करते हैं. इनका सिद्धांत है कि आत्मरक्षा और जनादेश की रक्षा को छोड़कर अन्य मामलों में बल का प्रयोग न करना.


संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिकों की भूमिका

संयुक्त राष्ट्र के शांति सैनिकों की भूमिका यह सुनिश्चित करना है कि युद्धग्रस्त क्षेत्रों में शांति समझौते या शान्ति अनुबंध लागू हो सके. इसके अलावा, वे सुलह, भरोसा, असंशय के उपायों, कानून और व्यवस्था में सुधार तथा सामाजिक विकास को बढ़ावा देने वाले माध्यमों का समुपयोग करते हैं जिसके माध्यम से सकारात्मक परिवर्तन लाया जा सके. संयुक्त राष्ट्र चार्टर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए सामूहिक कार्रवाई करने के लिए अधिकृत करता है.

History of Galwan Valley : क्या है गलवान घाटी का इतिहास, देखें यहाँ

One Nation One Election: क्या है एक देश एक चुनाव

Battle of Haifa, क्या है हाइफ़ा की लड़ाई ? जानें कैसे भारतीय जवानों ने इज़राइल के शहर को आज़ाद कराया था


गठन

शान्ति सन्धि पर हस्ताक्षर या बातचीत करने वाले पक्ष संयुक्त राष्ट्र से अपने यहाँ शांति बनाए रखने के लिए एक शांति सेना को तैनात करने का अनुरोध कर सकते हैं. और यह सुनिश्चित कर सकते हैं कि शांति संधि के तत्वों को लागू किया जाए.
यूएनएससी द्वारा मिशन के अनुमोदन पर, शांति अभियान संचालन विभाग आवश्यक व्यवस्था करता है. फिर नेतृत्व दल का गठन किया जाता है. जिसके बाद विभाग, सेनाबल और आपूर्ति के मामले में संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों से सहायता मांग सकता है. शांति सेना बनाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा कुछ राजनयिक कार्रवाई की जाती है.
सेना का आकार और ताकत उस सरकार के द्वारा तय किया जाता है जिसके क्षेत्र में शांति सेना को तैनात किया जाएगा. इसके बाद यूएनएससी से अप्रूवल या अनुमोदन के साथ शामिल पक्षों द्वारा नियम तैयार किए जाते हैं और उन पर पक्षों को अपनी सहमति व्यक्त करनी होती है. सभी समझौते हो जाने के बाद आवश्यक कर्मियों को इकट्ठा किया जाता है और संबंधित क्षेत्र में तैनात कर दिया जाता है. शांति अभियानों के लिए एक बार किसी बल के तैनात कर दिए जाने के बाद संयुक्त राष्ट्र की विशेष समिति, सम्बन्धित तैनात क्षेत्र में सामान्य प्रबंध और दिन-प्रतिदिन के कार्यों की देखरेख करती रहती है.


चर्चा में क्यों ?

दुनिया की सबसे बड़ी शान्तिसेना (यूएन पीसकीपिंग फोर्स) इस वक्त गृहयुद्ध पीड़ित कांगो में तैनात है. कांगो में विभिन्न देशों के लगभग 20 हज़ार से भी ज्यादा सैनिक तैनात किए गए हैं. जानकारियों के मुताबिक परसों यानि 26 जुलाई 2022 को कांगो के बुटेम्बो नामक स्थान पर तैनात बीएसएफ के 2 जवानों की गोलीबारी में मौत हो गई है.
स्थानीय लोगों ने कांगो में यूएन पीसकीपिंग फोर्स के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन का आह्वान किया था. संयुक्त राष्ट्र के कहे मुताबिक भारतीय सैनिक टकराव वाले क्षेत्रों शांति बहाल करने में अपनी भागीदारी निभा रहे हैं. साल 1999 से हीं कांगो में भारतीय सेना की टुकड़ी मुस्तैद है.
 
सामान्य हिंदी ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
पर्यावरण ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
खेल ई-बुक - फ्री  डाउनलोड करें  
साइंस ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
अर्थव्यवस्था ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
भारतीय इतिहास ई-बुक -  फ्री  डाउनलोड करें  
 

संयुक्त राष्ट्र ने जताया दुख

कांगो में दो भारतीय शांति सैनिकों की मौत पर संयुक्त राष्ट्र ने दुःख व्यक्त किया है. और कहा है कि यह एक अनुचित और अस्वीकरणीय कार्रवाई है, हम अपने सहयोगियों की हत्या की निंदा करते हैं. आगे उसका कहना है कि हम उन सैनिकों के परिवारों और सहकर्मियों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.