Digital Marketing Course Enroll Now
स्लो इंटरनेट स्पीड बढ़ाएं ऐसे
पासवर्ड स्ट्रॉन्ग करें
लोग जब कभी भी वाई-फाई का पासवर्ड रखते हैं तब उसे इतना आसान रख देते हैं, जिसे कोई भी आपके इंटरनेट और वाई-फाई का इस्तेमाल आसानी से करने लगते हैं। ऐसे में बहुत से लोग जब आपका वाई-फाई इस्तेमाल करते हैं तो स्पीड का स्लो होना स्वाभाविक है। अपने इंटरनेट के स्पीड को बढ़ाने के लिए अपना वाई-फाई पासवर्ड मजबूत बनाए, ताकि कोई भी आपके अनुमति के बिना वाई-फाई से कनेक्ट न कर पाए।
Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ]
राउटर और वाई-फाई की दूरी
जब कभी भी आप अपने घर में वाई-फाई लगवा रहें हैं, तब इस बात का खास ध्यान रखें की वाई-फाई तार और घर में लगे राउटर की दूरी 90 मीटर से ज्यादा न हो, ऐसे में अगर आपके वाई-फाई के तार की दूरी 90 मीटर से ज्यादा होती है तो इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है। इंटरनेट प्रोवाइडर इस बात का खास ध्यान रखते हैं, लेकिन जब भी आप वाई-फाई लगवाएं या इंटरनेट स्पीड में किसी प्रकार की दिक्कत आती है तो आप एक बार अपने इंटरनेट प्रोवाइडर से इस विषय में बात कर सकते हैं।
घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी
एंटीना के उपर खास ध्यान दें
आपने देखा होगा की आपके राउटर पर दो एंटीना लगे होते हैं, इन एंटीना का काम सिग्नल भेजने का होता है। ऐसे में अगर आपके राउटर का एंटीना नीचे की ओर झुके हुए हैं तो इससे भी इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है, इसलिए हमेशा राउटर के एंटीना को सीधा और उपर की ओर रखें ताकी आपके इंटरनेट के स्पीड पर इसका कोई असर न पड़े।
क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी
राउटर की जगह
जब कभी भी वाई-फाई लगवाएं तब इस बात का खास ध्यान रखें की आपका राउटर जमीन या ज्यादा नीचे न रखी हो इससे भी इंटरनेट स्पीड में दिक्कत आती है। फर्स या ज्यादा नीचे राउटर रखने से इंटरनेट स्पीड स्लो हो जाती है, इसलिए जब कभी भी वाई-फाई लगावाएं तो राउटर को दीवार पर या उपर की ओर रखवाएं इससे इंटरनेट स्पीड अच्छी रहती है।
डिजिटल मार्केटिंग सीखना क्यों है जरूरी, इसमें कैसे बना सकते हैं आकर्षक करिअर