Source: safalta
आपको बता दें कि साल 2021 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के लोकप्रिय नेताओं की लिस्ट में शामिल थे। अगर आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे जनरल अवेयरनेस ई बुक डाउनलोड कर सकते हैं FREE GK EBook- Download Now. / सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इस ऐप से करें फ्री में प्रिपरेशन - Safalta Applicationरेटिंग रिपोर्ट के बारे में
मॉर्निंग कंसल्ट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस वर्तमान में ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इटली, जापान, मेक्सिको, दक्षिण कोरिया, स्पेन, यूनाइटेड किंगडम, यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में राष्ट्र भक्तों की अनुमोदन रेटिंग और देश के ट्रैजेक्टरी पर नजर बनाए रखा है। मॉर्निंग कंसल्ट अपनी वेबसाइट पर यह कहा है कि नए अनुमोदित रेटिंग 13 से 19 जनवरी 2022 को इकट्ठे किए गए डाटा पर आधारित है। अनुमोदन रेटिंग प्रत्येक देश में व्यस्क निवासियों के सात दिनों तक चलने वाले एवं एवरेज चलित पर आधारित होती है, जिसमें नमूनों के आकार के अनुसार अलग-अलग रेटिंग दी जाती है। इस वेबसाइट ने मई 2020 में 84% मंजूरी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा रेटिंग प्रोवाइड की थी, जो कि मई 2021 में घटकर 63% पर आ गई थी। मॉर्निंग कंसल्ट के वेबसाइट के मुताबिक 7 दिन के आधार पर किया जाता है। साल 2022 के मई महीने में इसी वेबसाइट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सबसे ज्यादा रीडिंग यानी 84 परसेंट रेट कि थी जो कि कम होकर 63 परसेंट हो गई थी। GK Capsule Free pdf - Download here Free Daily Current Affair Quiz-Attempt Now with exciting prize
सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए इन करंट अफेयर को डाउनलोड करें
November Current Affair E-Book | DOWNLOAD NOW |
October Current Affairs E-book | DOWNLOAD NOW |
September Month Current affair | DOWNLOAD NOW |
August Month Current Affairs 2022 | डाउनलोड नाउ |
Monthly Current Affairs July 2022 | डाउनलोड नाउ |