भारत के पहले रिजर्व बैंक के गवर्नर कौन थे?
A
भारत के केन्द्रीय बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के पहले गवर्नर का आज जन्मदिन है। यह शख्स थे ऑस्ट्रेलियाई मूल के सर ओसबोर्न अर्केल स्मिथ (Sir Osborne Smith)। 26 दिसंबर 1876 को पैदा हुए ओसबोर्न स्मिथ 1 अप्रैल 1935 को आरबीआई के गवर्नर बने
B
Sir Osborne Smith
Chintaman Dwarkanath Deshmukh
रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ थे और वर्त्तमान नवनियुक्त पूर्व वित्त सचिव व वित आयोग के वर्तमान सदस्य शक्तिकांत दास बनाये गये हैं, जिन्होंने 11 दिसंबर 2018 को पदभार ग्रहण किया। व रिजर्व बैंक के 25 वें गवर्नर बने हैं।